1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Jul 2025 08:32:16 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: बिहार की राजधानी पटना जिले में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दसवीं मुहर्रम को देखते हुए जिलेभर में कुल 377 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को तत्काल खंडित करने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय किया गया है।
प्रशासन ने पटना सदर में 55, पटना सिटी में 100, दानापुर में 78, बाढ़ में 42, मसौढ़ी में 47 और पालीगंज अनुमंडल में 55 स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चार क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन भी किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 19 मजिस्ट्रेट स्टैंडबाय पर रखे गए हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार मौके पर भेजा जाएगा। पटना सिटी, दानापुर, मसौढ़ी और पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में भी मजिस्ट्रेटों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
अशोक राजपथ पर ताजिए जुलूस के कारण कारगिल चौक से पटना सिटी तक छह और सात जुलाई को दो दिन तक आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऑटो, ई-रिक्शा और निजी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। साथ ही, गांधी मैदान में आयोजित परशुराम जन्म महोत्सव को लेकर सभी रास्तों को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है, केवल पासधारक वाहन, एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी।
प्रशासन द्वारा 24 घंटे संचालित जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक 0612-2219810, 2219234, या पटना सिटी कंट्रोल रूम – 2631813, और पुलिस हेल्पलाइन – 9470001389 पर संपर्क कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर डायल 112 भी किया जा सकता है।