Patna Zoo : पटना चिड़ियाघर के टिकट हुए महंगे, एंट्री फीस में 3 गुना वृद्धि; जानें नया रेट और सुविधाएं

नए साल पर पटना के चिड़ियाघर और पार्कों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। 1 जनवरी को टिकट दाम तीन गुना बढ़ेंगे और अतिरिक्त काउंटर से प्रवेश सुगम होगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 08:52:08 AM IST

Patna Zoo : पटना चिड़ियाघर के टिकट हुए महंगे, एंट्री फीस में 3 गुना वृद्धि; जानें नया रेट और सुविधाएं

- फ़ोटो

Patna Eco Park : नया साल हर किसी के लिए खास होता है और इसे और यादगार बनाने के लिए लोग परिवार और दोस्तों के साथ आउटिंग पर निकलते हैं। पटना में भी 1 जनवरी को बड़ी संख्या में लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों, पार्कों और चिड़ियाघर की ओर रुख करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पार्क प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) सहित शहर के प्रमुख पार्कों में बड़ी भीड़ की संभावना है। भीड़ प्रबंधन के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं और साथ ही टिकटों के दामों में भी अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।


संजय गांधी जैविक उद्यान में 10 अतिरिक्त काउंटर

पटना जू में नए साल पर सबसे अधिक भीड़ होती है। सामान्य दिनों में जहां चार टिकट काउंटर संचालित होते हैं, वहीं 1 जनवरी को भीड़ को ध्यान में रखते हुए 10 अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर 14 काउंटरों से टिकट की बिक्री की जाएगी ताकि लोगों को लंबी लाइनों में इंतजार न करना पड़े।


चिड़ियाघर के निदेशक हेमंत पाटिल ने बताया कि भीड़ का दबाव कम करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा और सीसीटीवी मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी।


25 दिसंबर से शुरू होगी एडवांस टिकट बुकिंग

नए साल के दिन अक्सर भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को टिकट लेने में काफी समय लग जाता है। इस समस्या को कम करने के लिए इस बार 25 दिसंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि एडवांस टिकट बुकिंग से लोगों को आसानी होगी और चिड़ियाघर में प्रवेश प्रक्रिया तेज होगी। इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे।


तीन गुना बढ़ा दिया गया है चिड़ियाघर का टिकट

नए साल पर भारी संख्या में लोगों के आने के कारण भीड़ नियंत्रण के तहत पटना जू में प्रवेश शुल्क में अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। वयस्कों का टिकट 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये बच्चों का टिकट (5–12 वर्ष): 20 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिए गए हैं।सामान्य दिनों की तुलना में कीमतें तीन गुना बढ़ा दी गई हैं। यह बढ़े हुए दाम केवल 1 जनवरी को ही लागू होंगे। प्रबंधन का कहना है कि टिकट मूल्य बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।


ईको पार्क में भी बढ़े दाम

पटना का ईको पार्क भी नए साल के दिन सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट में से एक है। यहां भीड़ हर साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचती है। इस कारण 1 जनवरी को यहां भी प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। वयस्कों का टिकट 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये,बच्चों का टिकट:10 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये मैनेजमेंट ने कहा है कि नए साल के दिन सुरक्षा, सफाई और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


वीर कुंवर सिंह पार्क और अन्य पार्कों के शुल्क भी बढ़े

पटना के विभिन्न प्रमुख पार्कों में भी एक जनवरी को बढ़ी हुई दरें लागू होंगी।

वीर कुंवर सिंह पार्क

वयस्क: 25 रुपये

बच्चे: 10 रुपये

नवीन सिन्हा पार्क

वयस्क: 25 रुपये

 बच्चे: 10 रुपये

सामान्य दिनों में वयस्कों का टिकट 10 रुपये और बच्चों का 5 रुपये होता है। इसके अलावा शहर के कई अन्य पार्कों के प्रवेश शुल्क भी बढ़ाए गए हैं। हालांकि, यह सभी बढ़ी हुई दरें केवल 1 जनवरी के लिए वैध होंगी।


भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर जोर

पटना नगर निगम और पार्क प्रबंधन ने कहा है कि नए साल पर हर स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। डॉक्टर, एम्बुलेंस और फर्स्ट एड की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही पार्कों में प्लास्टिक प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जाएगा और साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी।


प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे एडवांस टिकट बुकिंग का उपयोग करें, समय से पहले पार्क और चिड़ियाघर पहुंचें, भीड़ में धक्का-मुक्की न करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए सभी विभाग पूरी तैयारी में जुटे हैं। पटना के पार्क और चिड़ियाघर लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं और उम्मीद है कि इस बार भी शहरवासी यहां खुशी और उत्साह के साथ नए साल का आगाज करेंगे।