Patna News: पटना में 'नो पार्किंग' का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू, पहले ही दिन दर्जनों वाहनों का कटा चालान

Patna News: पटना नगर निगम ने ANPR कैमरों से नो-पार्किंग जोन की निगरानी शुरू कर दी है। शनिवार को 53 डिजिटल चालान जारी किया गया, ट्रैफिक जाम कम करने का प्रयास..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Nov 2025 02:18:09 PM IST

Patna News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Patna News: पटना नगर निगम ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अवैध पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए नो-पार्किंग जोन में वाहनों पर डिजिटल चालान काटने का अभियान शनिवार से शुरू कर दिया है। पहले ही दिन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों की मदद से 53 चालान जारी किए गए हैं। नगर आयुक्त यशपाल मीणा के निर्देश पर यह व्यवस्था पूरी तरह से स्वचालित है। इसमें मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम रखा गया है। वाहन स्वामियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुरंत नोटिस भेजा गया ताकि वे समय रहते जुर्माना जमा कर सकें।


इस अभियान के तहत ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, ये कैमरे नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन का नंबर स्कैन कर चालान जनरेट करते हैं। जहां ANPR कैमरे नहीं हैं, वहां ICCC के सर्विलांस कैमरों से ली गई तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। शनिवार को नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजा बाजार, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड तथा स्टेशन-गांधी मैदान जैसे व्यस्त मार्गों पर निगरानी तेज की गई। इन क्षेत्रों में अनधिकृत पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा था, जिसे अब नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।


पटना को जाम-मुक्त बनाने के लिए इन क़दमों की जरूरत है। रोजाना हजारों वाहन यहाँ अवैध पार्किंग के कारण रुकावट पैदा करते हैं। नगर निगम का कहना है कि चालान की राशि 500 रुपये से शुरू होगी, मगर दोबारा उल्लंघन पर राशि दोगुनी हो जाएगी। यह अभियान अब नियमित रूप से चलेगा और सभी व्यस्त सड़कों पर ऐसे ही कड़ी निगरानी बनी रहेगी।