1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 08:05:21 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Patna News: पटना की सड़कों पर रोजाना होने वाला ट्रैफिक जाम कोई नई बात नहीं है। मगर अब प्रशासन ने इससे शहर को निजात दिलाने के का पूरा मन लिया है। डिवीजनल कमिश्नर अनिमेष कुमार पराशर ने गुरुवार को एक समीक्षा बैठक बुलाई और यातायात प्रबंधन व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को तेज करने के साफ निर्देश दिए हैं। उन लोगों पर विशेष नजर रहेगी जो रात भर अपनी गाड़ियां सड़क किनारे ही छोड़ देते हैं, जिससे सुबह होते ही जाम की शुरुआत हो जाती है। पराशर ने साफ कहा है कि पटना को जाम-मुक्त, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना अब प्राथमिकता है और इसके लिए एक्शन मोड में आना ही होगा।
सबसे बड़ा झटका उन गाड़ी मालिकों को लगने वाला है जो सड़क को अपना निजी गैराज समझते हैं। कमिश्नर ने ट्रैफिक एसपी को आदेश दिया है कि 30 नवंबर तक सभी पुराने वाहन और सड़क किनारे बने अनधिकृत मरम्मत गैराज हटा दिए जाएं। 1 दिसंबर के बाद ऐसी कोई हरकत बर्दाश्त नहीं होगी। इसी तरह, पार्किंग जोनों में बिक्री के लिए खड़ी गाड़ियों को भी तुरंत वहां से हटाना होगा। जिला परिवहन अधिकारी को रात के समय सड़क किनारे खड़ी सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी के साथ सूची तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। एक दिसंबर से अवैध पार्किंग करने पर वाहन सीधे जब्त हो जाएगा और मालिक पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी होगी।
बताते चलें कि प्रशासन की नजर सिर्फ पार्किंग पर ही नहीं है। आने वाले दिनों में सड़क कटिंग बंद करने, जेब्रा क्रॉसिंग लगाने और ऑटो-ई-रिक्शा तक को नियमों में बांधने पर भी काम तेज होगा। लंबी अवधि के लिए एस्केलेटर वाले फुट ओवरब्रिज, अंडरपास, सड़क चौड़ीकरण और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार भी प्लान में शामिल है। बैठक में डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे जो इस अभियान की सफलता के लिए कमर कस चुके हैं। पटना जैसे व्यस्त शहर में ये कदम वाकई बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
अगर आप भी पटना में रहते हैं और रात को गाड़ी सड़क पर ही छोड़ने की आदत है, तो अभी से सुधार लाइए। जुर्माने से बचने के लिए वैध पार्किंग स्पॉट ढूंढें या होम गैराज का इस्तेमाल करें। ये बदलाव शहर को बेहतर बनाने के लिए हैं, लेकिन अगर नियम तोड़े तो मुश्किल आपको ही होगी।