Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Jul 2025 09:32:02 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Patna News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित होने जा रहे और बिहार के एकमात्र शहर पटना को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। पटना नगर निगम को लगातार दूसरी बार इस सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है। यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। यह उपलब्धि पटना के लिए गर्व का विषय है क्योंकि बिहार से केवल यही शहर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की दौड़ में है।
पटना नगर निगम ने इस बार 5 स्टार रेटिंग के लिए दावा किया है लेकिन प्रशासन को 3 स्टार रेटिंग मिलने की प्रबल संभावना दिख रही है। इसके साथ ही पटना को बिहार का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार भी मिल सकता है। पिछले साल 2023 में पटना को 1 स्टार रेटिंग के साथ कचरा मुक्त शहर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था और 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 25वीं रैंक हासिल हुई थी। इस बार PMC शीर्ष 20 शहरों में जगह बनाने की उम्मीद कर रहा है। जिसके लिए 12,500 अंकों के आधार पर मूल्यांकन होगा। परिणामों के लिए चार दिन का इंतजार और करना होगा।
पटना की इस उपलब्धि का श्रेय नगर निगम के सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और ब्रांड एंबेसडरों को जाता है। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नागरिकों की भागीदारी और फीडबैक ने पटना को देश के शीर्ष 20 शहरों में 15वां स्थान दिलाया। कर्मचारी घर-घर, वार्ड पार्षदों के कार्यालयों और सर्किल ऑफिस में जाकर फीडबैक एकत्र कर रहे हैं, जिसमें स्वच्छता और कचरा प्रबंधन से जुड़े 10 सवाल शामिल हैं। इस सक्रिय सहभागिता ने पटना की रैंकिंग को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी सफाई कर्मियों और सहयोगियों को बधाई दी है। जिनके दिन-रात के परिश्रम से यह उपलब्धि संभव हुई। उन्होंने कहा कि 2023 में मिली 1 स्टार रेटिंग के बाद इस बार 3 स्टार रेटिंग की उम्मीद है। यह पुरस्कार न केवल पटना की स्वच्छता प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है बल्कि बिहार के अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगा।