1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Dec 2025 02:41:36 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna News: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने वेतन कटौती के विरोध में अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। नर्सों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके वेतन में कटौती कर दी गई, जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
PMCH की नर्स ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत कुल 415 नर्सों के वेतन में अचानक कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से अधीक्षक से मुलाकात कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।
नर्सों का कहना है कि वेतन कटौती से उनके आर्थिक हालात पर सीधा असर पड़ा है और यह फैसला अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शनकारी नर्सों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर कटौती वापस लेने की मांग की है। नर्सों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 दिसंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 31 दिसंबर से अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी।
फिलहाल PMCH प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन नर्सों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा। अगर प्रबंधन ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया तो नाराज नर्स 31 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकती हैं।