1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 04:49:44 PM IST
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
PATNA: पटना पुलिस ने हथियारों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी के अनुसार, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र से चार अभियुक्तों को एक देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मोकामा से हथियार लाकर पटना और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित हथियार तस्करी नेटवर्क था, जिसकी गतिविधियों पर काफी समय से नज़र रखी जा रही थी।
सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क, सप्लाई चेन और संपर्कों की जांच जारी है। पुलिस टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं तथा हथियार कहां-कहां भेजे जाते थे। पटना पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ेगा और अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
REPORT-SURAJ KUMAR-PATNA