1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 12:53:04 PM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: पटना में नदी थाना के दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक बाइक सवार युवक को गाली-गलौज और थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 14 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर देवकांत बंटी और पीटीसी विश्वनाथ कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
घटना कच्ची दरगाह-बिद्दुपुर सिक्स लेन पर हुई थी, जहां पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान 19 वर्षीय अभिषेक राजपूत अपनी बाइक पर स्टंट करता दिखा, जिसे देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। हालांकि बाइक रुकते ही एक पुलिसकर्मी ने गाली देना शुरू कर दिया और दूसरे ने युवक को थप्पड़ मार दिया। यह पूरा घटनाक्रम आसपास खड़े लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर फैल गया।
वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। इसके बाद वरीय अधिकारियों ने मामले की समीक्षा की और कार्रवाई को उचित पाया। साथ ही पीड़ित युवक अभिषेक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई। खतरनाक ड्राइविंग और स्टंटबाजी के लिए उस पर 7 हजार रुपए का चालान काटा गया। पुलिस ने कहा कि इस तरह की स्टंटबाजी सड़क हादसों को जन्म दे सकती है और यातायात नियमों का सीधा उल्लंघन है।
अभिषेक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा— "स्टंट करते वक्त पुलिस वालों ने पकड़ लिया था। आगे से स्टंटबाजी नहीं करूंगा। इससे दूसरों को नुकसान हो सकता है। मेरा चालान भी कट गया है। मैं माफी चाहता हूं और भविष्य में नियमों का पालन करूंगा।"
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई जरूरी है, लेकिन पुलिस द्वारा आम नागरिक से अनुचित व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे और भी कार्रवाई हो सकती है।