त्योहार और चुनावी सीजन में पटना रेल पुलिस अलर्ट, स्टेशन और ट्रेनों में जांच अभियान तेज

बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारों को देखते हुए पटना रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेशन से लेकर ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। नशाखुरानी गिरोह, मोबाइल स्नैचर, शराब तस्करी और हवाला कारोबारियों पर खास निगरानी रखी जा रही

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 04:12:08 PM IST

बिहार

पटना जंक्शन पर सघन जांच अभियान - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: त्योहारों और बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पटना जंक्शन पर आने वाली हरेक ट्रेन की जांच की जा रही है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों के अंदर तक सुरक्षा जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके लिए वर्दीधारी जवानों के साथ-साथ सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।


रेल पुलिस का फोकस खास तौर पर नशाखुरानी गिरोह, मोबाइल स्नैचर और शराब तस्करी पर है। अधिकारियों के अनुसार, चुनावी सीजन में हवाला कारोबारियों की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं, जिस पर पैनी निगाह रखी जा रही है।


यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है, ताकि किसी भी शिकायत या मदद को तुरंत दर्ज और निपटाया जा सके। आने वाले दिनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। रेल एसपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेल पुलिस को दें।