1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 23 Aug 2025 11:53:02 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: पटना के दनियावां में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने गंगा स्नान करने जा रहे 8 लोगों की मौत पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अगस्त 2025 को पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर में 08 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी थे।