1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 01 Jul 2025 07:36:03 PM IST
राजधानी में जाम की फाइल तस्वीर - फ़ोटो Google
Patna Traffic: राजधानी पटना में जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. बात चाहे नेहरू पथ की हो या फिर बाईपास सड़क की या अन्य सड़कों की, जाम के दबाव से आमलोगों को हर दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार की तरफ से ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि यातायात सुचारू रूप से हो. इसके बाद भी जाम से शहरवासी परेशान हैं. अब पटना ट्रैफिक पुलिस ने आमलोगों की मदद के लिए मोबाईल नंबर और व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया है. यातायात पुलिस ने आमलोगों से आह्वान किया है कि आप एक कॉल करें, हमारा एक्शन शुरू हो जायेगा.
पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक जाम या कोई इमरजेंसी के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किया है. एक नंबर कॉल करने के लिए और दूसरे पर व्हाट्सएप्प करने के लिए. पटना ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आपके एक कॉल पर हमारा एक्शन शुरू. पटना यातायात पुलिस ने डायल करने के लिए -9470630615 नंबर जारी किया है. साथ ही व्हाट्सएप्प के लिए -9470630615 नंबर रिलीज किया है. आप चाहे तो कॉल कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप्प पर जाम की तस्वीर के साथ सूचना भेज सकते हैं.
पटना ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लाइव कैमरे और रियल-टाइम रिस्पॉन्स के साथ आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर जाम की सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किया है.