Patna Zoo: नए साल में पटना जू के टिकट के दाम बढ़े, आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरु

Patna Zoo: नए साल के जश्न को लेकर पटना जू और शहर के प्रमुख पार्कों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में आज से पटना जू के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 12:54:01 PM IST

Patna Zoo

पटना जू - फ़ोटो GOOGLE

Patna Zoo: नए साल के आगमन को लेकर पटना जू और राजधानी के प्रमुख पार्कों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर साल 1 जनवरी को उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए इस बार प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में 25 दिसंबर से पटना जू के लिए ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और लोगों को लंबी कतारों में खड़ा न होना पड़े।


1 जनवरी को पटना जू का टिकट कितना होगा?

नए साल के दिन पटना जू में विशेष टिकट दरें लागू रहेंगी। इस दिन वयस्कों को सामान्य 50 रुपये की जगह 150 रुपये का टिकट लेना होगा, जबकि 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए टिकट शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ी हुई दरें केवल 1 जनवरी के लिए ही लागू होंगी। अधिकारियों का कहना है कि नए साल पर हर वर्ष रिकॉर्ड संख्या में दर्शक चिड़ियाघर पहुंचते हैं, ऐसे में यह व्यवस्था भीड़ प्रबंधन के लिहाज से जरूरी है।


10 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए जाएंगे

भीड़ को सुचारू रूप से संभालने के लिए पटना जू प्रशासन ने 1 जनवरी को 10 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाने का फैसला किया है। सामान्य दिनों में जहां चार काउंटरों से टिकट बिक्री होती है, वहीं नए साल के दिन कुल 14 टिकट काउंटर सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड और स्टाफ की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।


पटना के पार्कों में भी बढ़ा टिकट शुल्क

नए साल को लेकर पटना के प्रमुख पार्कों में भी टिकट दरों में अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। राजधानी के सबसे लोकप्रिय इको पार्क में 1 जनवरी को वयस्कों का टिकट 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये, जबकि बच्चों का टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह शिवाजी पार्क, पुनाईचक पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क और एसके पुरी चिल्ड्रन पार्क (बोरिंग रोड) सहित कुल 14 पार्कों में एक दिन के लिए विशेष टिकट दरें लागू रहेंगी।


प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन टिकट बुकिंग का अधिक से अधिक उपयोग करें, तय समय पर पार्क और चिड़ियाघर पहुंचें तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें। अधिकारियों का कहना है कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा देना और नए साल का जश्न सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से मनाना है।