Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को दिया क्रिसमस गिफ्त, जारी की 'वेलकम टू द जंगल' का फर्स्ट लूक; नए साल में होगी रिलीज

Welcome to the Jungle: बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि डायरेक्टर अहमद खान की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज़ का इंतजार अब और लंबा नहीं होगा। फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने क्रिसमस के मौके पर अपने...?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 02:56:24 PM IST

Welcome to the Jungle

'वेलकम टू द जंगल' - फ़ोटो GOOGLE

Welcome to the Jungle: बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि डायरेक्टर अहमद खान की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज़ का इंतजार अब और लंबा नहीं होगा। फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने क्रिसमस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक देखने को मिली। 


दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो, जो पोस्ट किया गया है उस वीडियो में अक्षय कुमार के दो अलग-अलग अवतार और उनके साथ सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, तुषार कपूर, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, आफताब शिवदासानी, फिरोज खान और पुनीत इस्सर दिखाई दिए। पहले फिल्म में संजय दत्त भी शामिल थे, लेकिन अपनी व्यस्तता के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट से बाहर होना पड़ा।


अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म का काम पूरा हो चुका है और 2026 में यह सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उन्होंने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि टीम ने इसे संभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। वीडियो के साथ ही मेकर्स ने अफवाहों पर भी विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि फिल्म बंद नहीं हुई है और बजट या अन्य कारणों से प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुआ। फिल्म की रिलीज़ की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन तैयारी पूरी है और टीम उत्साह से फैंस के सामने इसे पेश करने की प्रतीक्षा कर रही है।


फिल्म की कहानी और कॉमिक एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि 'वेलकम टू द जंगल' 2026 की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म में से एक साबित होगी। साथ ही, इस फिल्म के प्रचार के लिए मेकर्स और स्टारकास्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने वाले हैं ताकि फैंस की उत्सुकता और उत्साह बनाए रखा जा सके।