1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Aug 2025 07:26:34 PM IST
प्रत्यय अमृत को बड़ी जिम्मेवारी - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: बिहार के प्रशासनिक हलके में सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की जगह नये मुख्य सचिव की नियुक्ति की गयी है. राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. दिलचस्प बात ये है कि 27 दिन पहले ही राज्य सरकार ने मुख्य सचिव पद पर पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है.
प्रत्यय अमृत होंगे नये मुख्य सचिव
राज्य सरकार ने आज मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है “श्री प्रत्यय अमृत, भा.प्र.से. (1991), विकास आयुक्त, बिहार (अतिरिक्त प्रभार – अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार एवं प्रधान सचिव, बिहार), को श्री अमृत लाल मीणा, भा.प्र.से. (1989), मुख्य सचिव, बिहार के दिनांक 31.08.2025 को सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप दिनांक 01.09.2025 से प्रभावी स्थायीकरण कर मुख्य सचिव, बिहार के पद पर पदस्थापित किया जाता है।सरकार ने अपनी अधिसूचना में कहा है “दिनांक 01.09.2025 को मुख्य सचिव, बिहार के पद का प्रभार मुख्य रूप से जाने के पूर्व तक श्री प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय में OSD के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है.
नीतीश ने शुरू की नई परंपरा
बता दें कि मौजूदा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट को देखते हुए नये मुख्य सचिव की नियुक्ति होनी थी. लेकिन राज्य सरकार ने नई परंपरा की शुरूआत कर दी. अमूमन मुख्य सचिव या किसी दूसरे पदाधिकारी के रिटायरमेंट के एक-दो दिन पहले उस पद पर किसी दूसरे अधिकारी की नियुक्ति की जाती रही है. लेकिन इस बार सरकार ने अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट के 27 दिन पहले ही नये मुख्य सचिव की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है.
आज से ही पावर में प्रत्यय अमृत
खास ये भी है कि प्रत्यय अमृत 1 सितंबर से मुख्य सचिव के पद पर काबिज होंगे लेकिन सरकार ने उन्हें आज से ही पावर दे दिया है. नीतीश कुमार ने इस बार एक और नयी परंपरा की शुरूआत की है. प्रत्यय अमृत को आज से ही मुख्य सचिव के कार्यालय में ओएसडी बना दिया गया है. बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा कि मुख्य सचिव के रिटायरमेंट से पहले उनके उत्तराधिकारी को ओएसडी बनाकर तैनात कर दिया गया है.
हड़बड़ी में सरकार
सवाल ये है कि मुख्य सचिव पद पर पोस्टिंग में दो-दो नई परंपरा की शुरूआत करने वाली सरकार इतनी हड़बड़ी में क्यों है. प्रत्यय अमृत फिलहाल बिहार के विकास आय़ुक्त पद पर पोस्टेड हैं. विकास आयुक्त का पद राज्य में दूसरे नंबर का पद माना जाता है. प्रत्यय अमृत का मुख्य सचिव बनना तय था. लेकिन सरकार ने 31 अगस्त को अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट का इंतजार करने के बजाय पहले ही न सिर्फ नये मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी. बल्कि ओएसडी बना कर मुख्य सचिव कार्यालय में बिठा भी दिया. सरकारी सूत्र कह रहे हैं कि अब प्रत्यय अमृत ही मुख्य सचिव का सारा काम देखेंगे. भले ही कुर्सी पर अमृत लाल मीणा बैठे होंगे, लेकिन पावर तो प्रत्यय अमृत के हाथों में ही होगा.

