Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें.... RRB NTPC 2025 : NTPC आंसर-की कब होगी जारी? जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट, बोर्ड ने दी पूरी जानकारी Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा UPI RULE : आज से बदल गए UPI के नियम, अब इतने रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट; ज्वैलरी खरीदने की भी बढ़ी लिमिट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Sep 2025 04:54:55 PM IST
नीतीश पर भी साधा निशाना - फ़ोटो REPORTER
PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वो पूर्णिया से सीमांचल को मजबूत कनेक्टिविटी की सौगात देंगे। पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही रेल संपर्क में सुधार के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वंदे भारत, अमृत भारत सहित कई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं।
पूर्णिया से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर तेजस्वी यादव रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाना साधा। पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जी पूर्णिया आ रहे तो वहां के मेडिकल कॉलेज भी चले जाएं और साथ में हमारे चाचा को भी लेकर चले जाएं।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में शनिवार की देर रात अचानक औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली ने सभी को हैरान करके रख दिया। तेजस्वी यादव खुद रिपोर्टर बनकर अस्पताल की बदहाली को दिखा रहे थे। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने इसे लेकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमला बोला। कहा कि प्रधानमंत्री जुमलों की बारिश करने के लिए बिहार आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पूर्णिया के जीएमसीएच मेडिकल कॉलेज का कल रात में मैंने औचक निरीक्षण किया था। उसकी स्थिति हमने आपलोगों के सामने रख दिया है। हमको कही कोई विकास नहीं दिखा। लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे सिर्फ घुसपैठिये पर बात करेंगे। लोगों की तरक्की, बिहार की तरक्की और गरीब की बात नहीं करेंगे। पढ़ाई,दवाई,कमाई,सिंचाई पर कोई बात नहीं करेंगे। वो तो जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं।
शनिवार की देर रात तेजस्वी यादव अचानक औचक निरीक्षण के लिए पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। वहां कई कामियां देखने को मिली। उन्होंने खुद रिपोर्टर बनकर बिहार की जनता को इस समस्या से अवगत कराया। बताया कि पूर्णिया के इस अस्पताल में आईसीयू (ICU) का अभाव है। ट्रॉमा सेंटर अभी तक चालू नहीं हुआ है, जबकि कार्डियोलॉजी विभाग यानी हृदय रोग विभाग तो यहां मौजूद ही नहीं है। अस्पताल में एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को रखा गया है। जो गंभीर रूप से खराब प्रबंधन को दर्शाता है। इसके अलावा, मरीजों की बेडशीट 15 से 20 दिनों तक बदली भी नहीं जाती, जिससे गंभीर लापरवाही साबित होती है।
तेजस्वी यादव ने इसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें तेजस्वी यादव यह कहते दिख रहे हैं कि इस अस्पताल के शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है, खासकर हड्डी रोग और विकलांग शल्य चिकित्सा विभागों के मरीजों के लिए शौचालय इतनी ऊंचाई पर हैं कि उनका उपयोग करना मुश्किल है। सफाई की हालत इतनी खराब है कि स्वास्थ्य सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा।
GMCH में नर्सिंग स्टाफ की कमी भी चिंताजनक है। स्वीकृत 255 नर्स पदों में से केवल 55 नर्स ही तीन शिफ्टों में काम कर रही हैं, यानी एक समय में मात्र 18 नर्स ही ड्यूटी पर होती हैं। छुट्टियों या अनुपस्थिति के दौरान यह संख्या और कम हो जाती है। इसी तरह चिकित्सकों के पदों का 80% रिक्त होना अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा असर डाल रहा है..अस्पताल में न तो स्थायी ड्रेसर हैं और न ही पर्याप्त OT सहायक। पूरे मेडिकल कॉलेज में केवल 4 ऑपरेशन थिएटर सहायक कार्यरत हैं। कुल 23 विभागों में से कई विभाग बंद पड़े हैं, जबकि प्रोफेसर और सहायक प्रीफेसर की संख्या नाम मात्र है। मेडिकल इंटर्न्स को छह महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं।
सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के इतने अभावों के कारण पूरा सीमांचल क्षेत्र निजी अस्पतालों की ओर मुड़ रहा है। प्रतिदिन लगभग 10,000 मरीज निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, जो गरीबों के लिए आर्थिक रूप से भारी बोझ है। नेता प्रतिपक्ष ने इस खराब स्थिति के लिए बिहार सरकार के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि सरकार करोड़ों रुपए स्वास्थ्य सेवा के लिए आवंटित करती है, लेकिन वेषभूषणों के लिए खर्च किया जाता है। सरकारी अस्पतालों में न तो पर्याप्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हैं, न ही उपकरणों का सही उपयोग संभव है क्योंकि टेक्नीशियनों की नियुक्ति नहीं की जाती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमांचल के पूर्णिया आने के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से अपील किया कि प्रधानमंत्री को इस बदहाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण अवश्य कराना चाहिए। साथ ही कहा कि उन्हें उस मुख्यमंत्री को भी साथ ले जाना चाहिए जो 2005 के बाद की सरकार का नेतृत्व कर चुका है, ताकि वे 20 वर्षों की विफलताओं को भी समझ सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बिहार में एनडीए सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली और डबल इंजन सरकार की विफलताओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और जनता के सामने इन मुद्दों पर खुलकर बात करनी चाहिए।