ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: राहुल गांधी 16 दिन में बिहार के 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा, महागठबंधन के नेता भी होंगे शामिल

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: राहुल गांधी 16 दिन में बिहार के 18 जिलों की पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता से संवाद करने के लिए है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Aug 2025 12:30:27 PM IST

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: राहुल गांधी 16 दिन में बिहार के 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा, महागठबंधन के नेता भी होंगे शामिल

राहुल गांधी की पदयात्रा - फ़ोटो GOOGLE

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्यव्यापी यात्रा का प्लान लगभग अंतिम चरण में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय ने 10 अगस्त से राहुल गांधी की यह यात्रा शुरू करने के संकेत दिए हैं, जो 26 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा में राहुल गांधी प्रदेश के 18 जिलों का दौरा करेंगे, जिनमें मुख्य रूप से मगध, पटना और कोसी प्रमंडल के जिले शामिल हैं।


दरअसल, यात्रा का बड़ा हिस्सा पदयात्रा के रूप में तय किया गया है, जिससे राहुल गांधी आम जनता के बीच सीधे संवाद कर सकेंगे। यात्रा के रूट और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच राजनीतिक ऊर्जा भरने में अहम भूमिका निभाएगी। राहुल गांधी की यात्रा का पहला चरण सासाराम के तुतला भवानी मंदिर से शुरू होगा। तुतला भवानी मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है, जो अपने झरनों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। इसके बाद कारवां औरंगाबाद पहुंचकर वहीं रात्रि विश्राम करेगा। वहीं, दूसरे चरण में अगले दिन राहुल गांधी गया के रूट पर चलेंगे, जहां बोधगया या गया में उनकी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कांग्रेस मुख्यालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।


पहले चरण की यात्रा के खत्म होने के बाद, राहुल गांधी का दूसरा चरण गया से पटना तक नवादा के रास्ते से तय किया जाएगा। अभी इस चरण का रूट और तारीखों पर काम चल रहा है। इस चरण में भी पदयात्रा और जनसभाओं के जरिए जनता से संपर्क बढ़ाया जाएगा। यात्रा के दौरान, महागठबंधन की तरफ से पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य के आठ प्रमंडलों में भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की योजना है। इन रैलियों में राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के अन्य शीर्ष नेताओं की भी उपस्थिति होगी। ये रैलियां कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और चुनावी लड़ाई को मजबूत बनाने का जरिया होंगी।


यात्रा की शुरुआत के लिए तुतला भवानी मंदिर के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार चल रहा है। दिल्ली से आई टीम प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर कुछ और संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रही है ताकि यात्रा को और प्रभावी बनाया जा सके। प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय रूप से जुटाया है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसभाओं के साथ-साथ आम लोगों से मिलने, उनके मुद्दे सुनने और चुनावी एजेंडा पेश करने पर विशेष ध्यान देंगे।