ब्रेकिंग न्यूज़

Karwa Chauth 2025: इन सामग्री के बिना अधूरी रह जाती है करवा चौथ की पूजा, जानें कब दिखेगा चांद? Pawan Singh: ज्योति सिंह से विवाद के बाद पहली बार सामने आए पवन सिंह, जानिए.. क्या बोले पावर स्टार? Pawan Singh: ज्योति सिंह से विवाद के बाद पहली बार सामने आए पवन सिंह, जानिए.. क्या बोले पावर स्टार? Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें...

Raksha Bandhan2025: बाजार हुआ गुलजार! सोने-चांदी की राखियों की बढ़ी मांग; बहनों को खूब पसंद आ रही है ये डिजाइन

Raksha Bandhan2025: रक्षाबंधन को लेकर बाजार में सोने-चांदी की राखियों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। बढ़ती कीमतों के बावजूद बहनें अपने भाइयों के लिए खास डिजाइनर और पर्सनलाइज्ड राखियां खरीदने में पीछे नहीं हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Aug 2025 10:37:35 AM IST

Raksha Bandhan2025

रक्षाबंधन पर सजा बाजार - फ़ोटो GOOGLE

Raksha Bandhan2025: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर पटना के अलावा देश के सभी सर्राफा बाजार इन दिनों रंग-बिरंगी और कीमती राखियों से पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार सोने और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें सोने की कीमत में लगभग 12 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 21 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके बावजूद, भाई-बहन के प्रेम और त्योहार की गरिमा में कोई कमी नहीं आई है, और इस वजह से राखी की बिक्री में काफी तेजी आई है।


इस साल पारंपरिक धागों के साथ-साथ सोने-चांदी की राखियों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। बाजार में अब ब्रांडेड और डिजाइनर राखियां भी खूब लोकप्रिय हो रही हैं। दुकानों में चांदी की राखियां 1000 से 3500 रुपये के बीच उपलब्ध हैं, जबकि सोने की राखियों की कीमत 15,000 से लेकर 60,000 रुपये तक होती है। 


बता बता दें कि ये राखियां पतली सोने की चेन से लेकर हीरे या कुंदन जड़ी डिजाइन में आती हैं, जो ग्राहकों को खूब लूभा रही हैं। इसके साथ ही दुकानदारों का कहना है कि सोने और चांदी की आकर्षक राखियों की मांग में इस बार खासा उछाल आया है, और बहनें अपनी पसंद के अनुसार खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं।


जानकारी के मुताबिक, इस बार सोने और चांदी की राखियों की मांग पिछले साल की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक बढ़ गई है। इस बार राखियों के डिजाइनों में भी नया चलन देखने को मिल रहा है, जिसमें भगवान गणपति, राधा-कृष्णा, मोरपंख-बांसुरी, ओम, स्वास्तिक और रुद्राक्ष से जुड़ी थीम वाली राखियां काफी लोकप्रिय हैं, इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड राखियों का भी क्रेज बढ़ा है, जिसमें भाई का नाम या राशि उकेर कर राखी को खास बनाया जा रहा है।


व्यापारियों का मानना है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भावनाओं का प्रतीक है, और इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए खास तोहफे की तरह राखी चुनने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। बिहार राज्य व्यवसाय संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि राखी का कारोबार इस बार बढ़ा है और बहनें अब अपने भाइयों के साथ-साथ भाभी को भी बड़ी और खूबसूरत राखियां बांध रही हैं, जिससे बाजार में राखियों की मांग और भी बढ़ी है।


इसके अलावा, रक्षाबंधन के अवसर पर ऑनलाइन बाजार में भी राखियों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। कई ज्वेलरी ब्रांड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने खास रक्षाबंधन कलेक्शन लॉन्च किए हैं, जिससे दूर-दराज के ग्राहक भी घर बैठे सुंदर राखियां खरीद पा रहे हैं। इस तरह, आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह की राखियों ने इस साल त्योहार को और भी खास बना दिया है।