1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 08 Aug 2025 07:12:16 PM IST
रक्षाबंधन पर स्पेशल ट्रेन - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: 09 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। जिसे लेकर रेलवे ने कोटा और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रक्षा बंधन के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुना-सागर-दमोह-कटनी-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते कोटा और दानापुर के मध्य 09817/09818 स्पेशल टेªन का परिचालन किया जा रहा है ।
गाड़ी सं. 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल दिनांक 09.08.2025 को कोटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.10 बजे डीडीयू, 16.28 बजे बक्सर, 17.15 बजे आरा रूकते हुए 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल दिनांक 10.08.2025 को दानापुर से 21.15 बजे खुलकर 21.45 बजे आरा, 23.20 बजे बक्सर एवं अगले दिन 02.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।