ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता

सुनील सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति चाहेगा कि थूक फेंककर हमको डरा दें तो यह संभव नहीं है। 6 एफआईआर होगा फिर भी जो सच बात होगा उसे हम लागातार बोलते रहेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Nov 2025 09:17:43 PM IST

बिहार

सुनील सिंह के खिलाफ केस दर्ज - फ़ोटो REPORTER

 RJD MLC Sunil Singh: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भड़काऊ बयान देने पर आरजेडी एमएलसी और लालू प्रसाद के करीबी सुनील सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। साइबर थाने में केस दर्ज होने के बाद सुनील सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


राजद नेता सुनील सिंह जब तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित महागठबंधन के नेताओं के साथ मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे तब सुनील सिंह से मीडिया ने पूछ की आप पर केस दर्ज हो गया है। क्या कहना चाहेंगे? तब मीडिया के इस सवाल पर सुनील सिंह कहने लगे कि हमारे आवाज को कोई नहीं दाब सकता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि आप लोग भी यह बात अच्छी तरह से जानते है। सुनील सिंह ने आगे कहा कि कोई व्यक्ति चाहेगा कि थूक फेंककर हमको डरा दें तो यह संभव नहीं है। 6 एफआईआर होगा फिर भी जो सच बात होगा उसे हम लागातार बोलते रहेंगे। 


बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर विवादित बयान देकर फंसे लालू परिवार के करीबी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर सुनील सिंह के खिलाफ पटना के साइबर थाने में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अगर आरोप साबित हुए तो उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ सकती है।


दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने भड़काऊ बयान दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो आरजेडी के कार्यकर्ता बिहार में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे हालात बना देंगे। उन्होंने चेतावनी दी है किऐसी स्थिति हो जाएगी, जिसे संभालना मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर चुनाव परिणामों में किसी तरह की धांधली की गई तो राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर जाएंगे।


आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह का यह बयान सामने आने के बाद बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इसे गलत बताया और आरजेडी एमएलसी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। डीजीपी के आदेश पर पटना के साइबर थाना में सुनील सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पटना साइबर थाने की पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है।


सुनील सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया कि “उपर्युक्त विषय के सदर्भ में सादर सूचित करना है कि मै पु०अ०नि० खुशबु कुमारी, पटना साइबर थाना में पदस्थापित हूँ। आज दिनांक-13.11.25 को समय-14:00 बजे से द्वीतीय ओ०डी० में तैनात थी कि समय करीब 16:10 बजे सोशल मिडिया/इलेक्टॉनिक माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद् सदस्य (एम०एल०सी०) सुनिल सिंह के द्वारा बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मतगणना को लेकर इनके द्वारा शोसल मिडिया/ इलेक्टॉनिक पर भरकाऊ शब्द बोला जा रहा है कि इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा। जिससे लोगों में घृणा वैमनस्य की भावना उत्पन्न होने की संभावना/लोक प्रशांति भंग होने की स्थिति एवं व्यक्तियों का वर्ण/समुदाय, दुसरे वर्ण/समुदाय के विरूद्ध अपराध करने की उद्दीप्पन हो सकती है, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि विधि-सम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाय”।

REPORT-PRINCE-PATNA