छेका में आए 3 साल के मासूम को बोलेरो ने रौंदा, बच्चे की मौत के बाद खुशी का माहौल मातम में बदला

खुशरुपुर से एक परिवार पटना सिटी एक छेका समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था लेकिन तभी बोलेरो ने 3 साल के बच्चे को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 04 Feb 2025 10:39:31 PM IST

BIHAR POLICE

सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो GOOGLE

Patna Accident News: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया इलाके का है जहां बेलगाम बोलेरो ने 3 साल के एक मासूम बच्चे को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


मृत बच्चे की पहचान खुशरुपुर निवासी कन्हैया के रूप में हुई है। वह अपने पूरे परिवार के साथ छेका समारोह में शामिल होने के लिए पटना सिटी आया हुआ था। मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया में उसे अनियंत्रित बोलेरो चालक ने रौंद दिया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये लेकिन कन्हैया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 


जिसके बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया। अपने कलेजे के टुकड़े की दर्दनाक मौत से माता-पिता का रो-रोक बुरा हाल है। पुलिस ने फिलहाल बोलेरो को जब्त कर लिया है और उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।