ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड

बिहटा-सरमेरा रोड से जुड़ेगी नई सड़क और मिलेगा फ्लाईओवर, पटना रिंग रोड परियोजना में आएगी तेजी, जानें तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 फरवरी को पटना और उसके आसपास के इलाकों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा उस पर करीब 1350 रुपये खर्च होंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Feb 2025 10:35:03 AM IST

Bihta -Sarmera

Bihta -Sarmera - फ़ोटो Bihta -Sarmera

पटना और उसके आसपास के इलाकों के लिए 21 फरवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान 1350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान पटना एयरपोर्ट के पास मल्टी मॉडल हब, मॉडल वेंडिंग जोन और एलिवेटेड रोड के निर्माण की घोषणा होने की संभावना है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में नई सड़कें और पुल भी बनाए जाएंगे, जिससे पटना का इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होगा।


पटना के ग्रामीण इलाकों के विकास पर भी सरकार खास ध्यान दे रही है। दनियावां को बिहटा-सरमेरा रोड से जोड़ने के लिए नई सड़क बनेगी, जिससे यातायात में सुविधा होगी। इसके अलावा नौबतपुर में निसपुरा लख के पास फ्लाईओवर की मांग पिछले 6-7 सालों से की जा रही थी, जिसकी घोषणा इस यात्रा में होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, सोन सुरक्षा तटबंध पर भी नई सड़क बनने की संभावना है। इस क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है।


पटना की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए पटना रिंग रोड परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस सफर में बिहटा-मनेर सड़क को फोर लेन बनाने का फैसला लिया जाएगा। शेरपुर से कन्हौली के बीच 11 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, ताकि इस मेगा प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सके। इस सड़क के बन जाने के बाद पटना और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।


नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत जल संरक्षण और सड़क निर्माण में ऐतिहासिक काम हुआ है। 466 छोटे तालाब और पोखर, 12 बड़े जल स्रोतों का निर्माण कराया गया। 2262 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया। 1074 जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 19 नए पुलों का निर्माण चल रहा है। इन योजनाओं से गांवों में जल संकट कम होगा और किसानों को लाभ होगा। साथ ही पुलों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।


ग्रामीण प्रशासन को मजबूत करने के लिए 112 पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। इससे पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत 1495 उत्पादन इकाइयों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह योजना बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।


इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए मल्टी मॉडल हब में अलग-अलग विभागों के शिलापट्ट लगाए जाएंगे, जहां से मुख्यमंत्री एक साथ सभी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। यह यात्रा पटना और बिहार के विकास में एक नया इतिहास रच सकती है। अब देखना यह है कि 21 फरवरी को किन योजनाओं को हरी झंडी मिलती है!