1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Wed, 26 Nov 2025 09:33:20 PM IST
निगरानी की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: आय से अधिक संपत्ति के मामले में समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा पर कार्रवाई की गयी है। पटना स्थित आवास, रोसड़ा स्थित आवास और कार्यालय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक साथ छापेमारी की।
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित आशियाना फेज-2 स्थित आवास से एक करोड़ 16 लाख 90 हजार 319 रुपये बरामद किया गया। जो उनकी कुल ज्ञात आय से करीब 86.3% अधिक है। छापेमारी के दौरान रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा के ठिकानों से (1) नगद 10,50,600/- रु०, (2) ज्वेलरी 27,30,297/-रू0, (3) प्राथमिकी में दर्ज जमीन का 11 डीड के अलावा 03 अन्य डीड (कुल-14 डीड), (4) विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनी में निवेश के कागजात, (5) एक ईनोवा कार एवं एक स्वीफ्ट डिजायर कार, (6) 01 बैंक का पासबुक बरामद किया गया है। मिले कागजातों का विश्लेषण किया जा रहा है। तलाशी एवं अनुसंधान कार्य जारी है।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य की आर्थिक इकाई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के रोसरा में कार्यरत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के क्वार्टर पर बुधवार को छापेमारी हुई। इस दौरान टीम ने उनके आवास से 5 लाख 600 रुपए नगद के अलावा विभिन्न कंपनियों की इंश्योरेंस की रसीद, घरेलू सामान खरीद का रसीद और कुछ प्रॉपर्टी के कागज भी बरामद किए हैं। टीम के सदस्य इसे अपने साथ लेते हुए पटना चले गए।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद निगरानी थाने में मामला दर्ज किया गया था। उनके पटना स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीम जब रोसरा पहुंची तो नगर परिषद कार्यालय के पास एक होटल के स्थित उनका क्वार्टर बंद था। जिसके बाद मजिस्ट्रेट को बुलाकर ताला तोड़ा गया। तब वो कार्यालय पर भी नहीं थे। कर्मियों ने बताया कि साहब छुट्टी पर हैं। क्वार्टर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उनके घर से करीब 5 लाख नगद राशि बरामद की गई। करीब 4 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए हैं।




