1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 07:40:42 PM IST
युवाओं के लिए अच्छी खबर - फ़ोटो सोशल मीडिया
RRB Exam 2026: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। लंबे समय से परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह घोषणा अहम मानी जा रही है, जिससे उन्हें अपनी तैयारी को सही दिशा देने में मदद मिलेगी।
जारी किए गए कैलेंडर से उम्मीदवारों को यह समझने में आसानी होगी कि किस समय कौन-सी परीक्षा संभावित है और किस चरण में तैयारी को तेज करना चाहिए। इससे न केवल अभ्यर्थियों की योजना बेहतर होगी, बल्कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
रिक्तियों के आकलन के निर्देश
रेलवे बोर्ड की ओर से सभी क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपनी रिक्तियों का आकलन करें। यह प्रक्रिया ऑनलाइन एकीकृत रेलवे प्रबंधन प्रणाली (OIRMS) के माध्यम से पूरी की जाएगी, ताकि सभी रिक्त पदों का डेटा एक ही मंच पर उपलब्ध हो सके और भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सके।
2025 की रिक्तियों को दोहराने पर रोक
रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2025 की भर्ती प्रक्रिया में पहले से शामिल पदों को 2026 की भर्ती में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा। जहां पिछली चयन प्रक्रिया किसी कारणवश पूरी नहीं हो सकी है, वहां रिक्तियों की संख्या को समायोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आंकड़े सटीक और भरोसेमंद रहें।
नोडल आरआरबी का निर्धारण
2026 की भर्ती से जुड़े समन्वय कार्यों के लिए आरआरबी बेंगलुरु को नोडल आरआरबी बनाया गया है। इसके अध्यक्ष सभी क्षेत्रीय रेलवे, उत्पादन इकाइयों और अन्य आरआरबी को रिक्तियों के आकलन का विस्तृत कार्यक्रम भेजेंगे। सभी इकाइयों को निर्देशों के अनुसार तत्काल कार्रवाई कर प्रगति रिपोर्ट साझा करने को कहा गया है।
परीक्षा कैलेंडर जारी होने से तकनीकी, गैर-तकनीकी और अन्य लोकप्रिय पदों की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों को आगे की रणनीति बनाने में आसानी होगी। हालांकि, प्रत्येक परीक्षा से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना और सटीक तिथियां संबंधित आरआरबी द्वारा अलग-अलग समय पर जारी की जाएंगी।
