1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 01:40:48 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: एशिया के सबसे बड़े और ऐतिहासिक सोनपुर पशु मेले में हर वर्ष कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। यह मेला न केवल व्यापार का केंद्र है, बल्कि पशुप्रेमियों और पर्यटकों के लिए भी उत्सुकता का विषय बना रहता है। इस बार मेले में सबसे अधिक चर्चा जिस पशु की हो रही है, वह है एक अनोखा जाफराबादी नस्ल का भैंसा, जिसका नाम है, प्रधान जी।
रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड की गोसल डीह रत्नपट्टी गांव के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सिंह कुशवाहा इस भैंसे के मालिक हैं। उन्होंने मेले में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये रखी है। उनके पुत्र राजेश कुशवाहा के अनुसार, अभी तक 50 लाख रुपये से अधिक की बोली लग चुकी है और खरीदार लगातार कीमत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधान जी सिर्फ एक साधारण भैंसा नहीं है, बल्कि अपनी नस्लीय क्वालिटी और प्रभावशाली काया के कारण मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
नस्ल: जाफराबादी (भारत की सबसे बेहतरीन दुग्ध उत्पादक नस्लों में से एक)
ऊंचाई: 5 फीट से अधिक
लंबाई: 8 फीट से ज्यादा
उम्र: 38 महीने
बिडिंग शुल्क: प्रति बोली 2000 रुपये
दूध क्षमता (इसके बच्चे की अनुमानित): सुबह 12 लीटर + शाम 12 लीटर
प्रधान जी का रौबदार शरीर, चमकदार काया और संतुलित बॉडी स्ट्रक्चर इसे अन्य भैंसों से अलग बनाता है। अपनी प्राकृतिक बनावट, मजबूत हड्डियों और बेहतरीन नस्लीय क्षमताओं के कारण यह पशुपालकों के बीच भारी चर्चा का विषय बन चुका है।
प्रधान जी को देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। बच्चे, महिलाएँ, पशुपालक, पर्यटक—हर वर्ग का व्यक्ति इसकी झलक पाने को उत्सुक है। कई लोग इसके साथ फोटो और वीडियो भी बना रहे हैं, जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
मेले में आए कई बड़े खरीदारों ने interessados दिखाया है और बोलीदाताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मालिक का दावा है कि इसकी कीमत एक करोड़ तक आराम से पहुंच सकती है क्योंकि जाफराबादी नस्ल के ये गुण और उम्र इसे निवेश के लिहाज से बेहद मूल्यवान बनाते हैं।