1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 10:56:06 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। मेले के पशु बाजार में अब घोड़ों की संख्या काफी कम हो गई है। पशुपालन विभाग, सारण के सोनपुर मेला शिविर से 22 नवंबर को जारी दैनिक प्रतिवेदन के अनुसार, मेले में बिक्री के लिए अब केवल 50 घोड़े ही शेष बचे हैं।
अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी और मेला प्रभारी, डा. मुकेश सहाय ने बताया कि अब तक मेले में कुल 2049 घोड़ों की बिक्री हो चुकी है। इन घोड़ों का अधिकतम मूल्य 1.10 लाख रुपये और न्यूनतम मूल्य 52 हजार रुपये तक रहा।
घोड़ों के अलावा बकरी बाजार में भी रौनक बनी हुई है। इस समय यहां 540 बकरी और भेड़ें मौजूद हैं, जिनमें से अब तक 256 पशुओं की बिक्री हो चुकी है। कुत्ता बाजार में विविध नस्लों के 411 कुत्तों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिनमें से 59 कुत्तों की बिक्री हो चुकी है। इसके अलावा मेले में 17 मुर्रा भैंस और 12 फ्रीजियन एवं जर्सी गायें भी मौजूद हैं, जिनका व्यापार धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मेला आयोजकों ने यह भी बताया कि खरीदारों और विक्रेताओं की संख्या बढ़ रही है, खासकर अंतिम दिनों में खरीदारी के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
मेला में विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। लेकिन सारण के वरीय एसपी डा. कुमार आशीष ने प्रतिनियुक्त स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए 7 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है।
जांच में यह पाया गया कि पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहे और आदेश का उल्लंघन किया। अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों में शामिल हैं:
पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र पाल, मुफस्सिल थाना
सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार सिंह, समस्तीपुर जिला बल
पुलिस अवर निरीक्षक अनिसुर्रहमान, पुलिस केंद्र सारण
सहायक अवर निरीक्षक कुमोद कुमार सिंह, सीतामढ़ी जिला बल
सहायक अवर निरीक्षक गुलाब चंद्र मंडल, कटिहार जिला बल
सहायक अवर निरीक्षक प्रभुनाथ राम, सीतामढ़ी जिला बल
सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, नालंदा जिला बल
एसपी ने इन सभी अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया और 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में गलत कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि मेले में आने वाले भारी संख्या में लोग और पशु होते हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मेला क्षेत्र में पूरी तत्परता और सक्रियता के साथ ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया गया है।
मेला प्रशासन ने यह भी बताया कि अंतिम दिनों में घोड़ों और अन्य पशु बाजार में खरीदारी बढ़ने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और पशु कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।