1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Jul 2025 12:39:56 PM IST
तेजप्रताप और ऐश्वर्या - फ़ोटो
Tej Pratap & Aishwarya Divorce Case: लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई आज यानि शुक्रवार 4 जुलाई पटना की सिविल कोर्ट में होने जा रही है। 13 दिन पहले तय सुनवाई स्थगित हो गई थी, जिसके बाद अदालत ने आज की तारीख निर्धारित की थी।
इस बीच, तेजप्रताप यादव तीन दिन पहले अनुष्का के घर पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ जो फोटो वायरल हुई है, वह उनकी ही पोस्ट है। उन्होंने कहा, "यह मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मैं यहां आया हूं, कोई रोक नहीं सकता।" यह बयान तब आया जब तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि दूसरी तरफ तेजप्रताप ने अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी किया है।
तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। तेजप्रताप, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पुत्र हैं। ऐश्वर्या राय का परिवार भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है; वे पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं।
शादी के बाद, 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू ने अपने समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट दिया था, लेकिन वह हार गए थे। 2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि राबड़ी देवी ने उन्हें गाली-गलौज और शारीरिक मार-पीट की है। इस आरोप के बाद परिवार में तनाव और बढ़ गया था। ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने कहा था, "अगर तेजप्रताप 12 साल से किसी और के साथ रिश्ते में हैं, तो फिर मुझसे शादी क्यों की?"
वहीं, अनुष्का के भाई आकाश यादव ने भी तेजप्रताप और लालू प्रसाद से न्याय की मांग की थी। 24 मई 2025 को तेजप्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया था कि वे और अनुष्का 12 साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि बाद में तेजप्रताप ने इसे हैकिंग बताकर खंडन किया, लेकिन फिर उन्होंने स्वीकार किया कि वह फोटो उन्होंने ही पोस्ट की थी।
हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील सर्वदेव सिंह ने कहा है कि यदि तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, तो हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दूसरी शादी अवैध मानी जाएगी। इसके तहत कोर्ट कार्रवाई कर सकता है और सरकारी नौकरी में भी प्रतिबंध लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट में मामला सब ज्यूडिश है, इसलिए एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप को अपराध की श्रेणी में माना जा सकता है।
इस विवाद के बाद, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 26 मई को तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। उसके बाद पार्टी की कई बैठकें हुईं जिनमें तेजप्रताप शामिल नहीं हुए। तेजप्रताप ने संकेत दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे निर्दलीय लड़ेंगे या किसी पार्टी के टिकट से।
तेजप्रताप और ऐश्वर्या का तलाक मामला राजनीतिक और पारिवारिक दोनों ही मोर्चों पर काफी संवेदनशील हो चुका है। आने वाली सुनवाई से इस विवाद को लेकर नए राजनीतिक और कानूनी पहलुओं पर प्रकाश पड़ेगा।