BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 07:36:00 PM IST
बिहार अधिकार यात्रा का पहला दिन - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA : बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में भी गये जहां वहां के लोगों ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। जहानााबाद, इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा में तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पूरा इलाका तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। जेसीबी और घरों के छत पर चढ़कर लोग फूलों की वर्षा करते दिखे। राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर तेजस्वी गदगद हो गये।
दरअसल महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद की बिहार अधिकार यात्रा निकाली गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं। तेजस्वी यादव आज से 5 दिनों की यात्रा पर रहेंगे। 16 सितम्बर से 20 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा का नाम राजद ने बिहार अधिकार यात्रा दिया है।
तेजस्वी यादव आज सुबह 9 बजे ही पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से जहानाबाद के लिए निकले। उसके बाद नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा, फतुहा होते हुए तेजस्वी यादव वापस पटना पहुंच गये। सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दों को उठाया। तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पूरा इलाका तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्तांओं ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। जेसीबी और घरों के छत पर चढ़कर लोग फूलों की वर्षा करते दिखे। राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर तेजस्वी गदगद हो गये।
तेजस्वी यादव ने नालंदा में ऐलान करते हुए कहा कि हम जब उपमुख्यमंत्री थे तो 5 लाख से ज्यादा नौकरी देने का काम किये। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हिलसा की धरती से हम यह ऐलान करते हैं कि जो हम कहे हैं उसे पूरा जरूर करेंगे। मेरी उम्र भले ही कच्ची हो पर मेरी जुबान पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करते हैं। छापा मारते हैं और नीतीश के मंत्री घूस लेते हैं।
नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा में तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार किस हाल में हैं, यह सबको पता है। मोदी जी के जाल में उनकी पार्टी फंसी हुई है। जब बिहार में हमारा राज होगा तो कोई जबरदस्ती नहीं कर सकेगा। हर जाति और धर्म के लोगो को सम्मान मिलेगा और व्यवसायी डर के साये में नहीं रहेंगे।
बता दें कि आज पटना में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे। 17 सितंबर को वो बख्तियारपुर विधानसभा में राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा, बेगूसराय में यात्रा करेंगे और उस दिन बेगूसराय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर आगे की यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर से करेंगे।