1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 04:25:25 PM IST
एनडीए सरकार पर जोरदार हमला - फ़ोटो REPORTER
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद रविवार 11 जनवरी को RJD नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय बाद पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव में लोक हारा है और तंत्र जीता है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि हम लोग सकारात्मक राजनीति करते हैं। ऐसे में 100 दिन तक हमलोग इस सरकार और सरकार के फैसलों पर कुछ नहीं बोलेंगे।
100 दिन बाद देखते हैं कि हमारी माताओं-बहनों को दो-दो लाख रुपए मिलता है या नहीं, एक करोड़ युवाओं को नौकरियां कब मिलती है, हर जिलों में 4-5 कारखाने कब तक लगती है, इन लोगों ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उस पर कितना अमल होता है। 12 दिन पहले तेजस्वी यादव ने यह बातें कही थी। आज 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती राष्ट्रीय जनता दल ने मनाई और इसी मौके पर तेजस्वी यादव ने अपना मुंह खोला और राज्य और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। जबकि उन्होंने कहा था कि सौ दिन हम इस नई सरकार को मौका देते हैं अब सौ दिन बाद ही हम अपना मुंह खोलेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल ने आज शनिवार 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित श्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई और इस मौके पर उनके तैलिय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी यादव सहित राजद के तमाम नेताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव अचानक LIVE आ गये। किसी ने सोचा नहीं था की आज तेजस्वी यादव कुछ भी बोलेंगे, क्योंकि विदेश से लौटने के बाद उन्होंने 11 जनवरी को अगले 100 दिन तक सरकार और सरकार के फैसलों को लेकर कुछ भी नहीं बोलने की बात कही थी। लेकिन आज अचानक उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह यहां डेरा डाले हुए थे। प्रधानमंत्री कूद-कूद कर हर हफ्ते यहां आते थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तो पटना के होटल मौर्या को ही अपना घर बना लिये थे। पूरा भारत सरकार और केन्द्रीय मंत्रिमंडल सब बिहार चुनाव में जोरशोर से लगा हुआ था। इनकों देखकर लग रहा था कि देश में कोई काम ही नहीं बचा था सिर्फ बिहार का चुनाव ही था। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लेकिन आज कहां है मौदी जी? कहां है अमित शाह और उनके कैबिनेट के मंत्री जिन्होंने नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर एक ट्वीट करना मुनासिब नहीं समझा।
तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई दिन बिहार में नहीं होता होगा जब दो सौ राउंड गोलियां नहीं चलती है, अपहरण और मर्डर नहीं होता है। इन लोगों से कुछ होने वाला नहीं है यह बिहार की जनता भी जानती है। सत्ता में कैसे बने हुए हैं सब जानते हैं। ये लोग सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक करके अपने पार्टी के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हमलोग लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे। हमलोग इनसे डरने वाले नहीं है। ये लोग हम पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं।
लेकिन आज पूरे भाजपा का मंत्रिमंडल उठाकर देख लीजिए केवल परिवारवाद ही नजर आता है। ऐसे-ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया जो कही से चुनाव भी नहीं जीता है। तेजस्वी का इशारा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश की ओर था। तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट सत्र के बाद वो पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। हम सब लोग मजबूत है, हम कमजोर नहीं हमारा समय कमजोर है समय आएगा जब बिहार में गरीब राज करेगा।
पटना से प्रिंस कुशवाहा की रिपोर्ट