Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Aug 2025 04:47:19 PM IST
टीम तेजप्रताप के साथ गठबंधन - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पटना में मंगवार को तेजप्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान बताया कि VVIP पार्टी, विकास वंचित इंसान पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने टीम तेजप्रताप यादव के साथ गठबंधन कर लिया है। इन पार्टियों के साथ गठबंधन के बाद तेजप्रताप यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज कई पार्टियां हमारे साथ जुड़ रहे हैं। राजद को अगर इस गठबंधन के साथ आना है तो वो आए। लेकिन जेडीयू और बीजेपी को हम कभी साथ नहीं आने देंगे। हम समाजवादी लोग हैं ऐसी पार्टी से गठबंधन कभी नहीं करेंगे।
मीडिया ने तेजप्रताप से पूछा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल कहते हैं कि तेजप्रताप का पार्टी में कुछ भी अस्तित्व नहीं है। इतना सुनते ही तेजप्रताप भड़क गये और कहने लगे कि मंडल कमंडल उठाकर अपना अस्तित्व बचा लें। तेजप्रताप ने आगे कहा कि मंडल जी को कमंडल उठाकर बनारस और वृंदावन चल जाना चाहिए। वृंदावन में हम अपने गुरू जी के आश्रम में उनको भेज देंगे।
तेजप्रताप ने कहा कि हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते। एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख-दुख में साथ होकर दायित्व निभाना चाहिए वैसे ही हम आगे बढ़ रहे। हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया है। आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे, बहुत दुश्मन लोगो को लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम आगे बढ़ेंगे।
तेजप्रताप ने मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को बहरूपिया पार्टी कहा। असली निषादों की पार्टी तो हमारे साथ हैं। हम सभी समाज को एक साथ रखने का काम करेंगे। आज से नई शुरुआत की पारी खेलने जा रहे है। तेजप्रताप ने कहा कि महुआ से हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लोगों का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है। तेजप्रताप ने कहा कि हम जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते। मीडिया ने पूछा कि यदि तेजस्वी यादव महुआ से चुनाव लड़ेंगे तो आप क्या करेंगे? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। तेजस्वी को हम शुरू से आशीर्वाद दे रहे है,कि तेजस्वी आगे बढ़ों। मुझे पद का लोभ नहीं है। मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। हम यादव और मुसलमान को एक साथ लेकर चलेंगे।