Road Accident in bihar : महाकुंभ जा रहे परिवार की कार हादसे में मौत, सैनिक समेत 3 की मौत; 2 घायल

Road Accident in bihar : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Jan 2025 08:05:12 AM IST

Road Accident in bihar :

Road Accident in bihar - फ़ोटो google

Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी से जुड़ी हुई निकलकर सामने आ रही है। इस गांव के रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई। 


जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सैनिक समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई सड़क दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई है। इस हादसे में परिवार के ही दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। एक घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।


मृतकों में लेह में पोस्टेड सैनिक शिवजी सिंह, बेटी सोनम कुमारी और भतीजा राजू सिंह शामिल हैं। घायलों में मृत सैनिक की पत्नी नीरा देवी और मृत भतीजा की पत्नी शामिल हैं। यह सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की देर शाम इनकी कार हादसे की शिकार हो गई।