1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Jan 2025 07:40:55 AM IST
traffic police : - फ़ोटो traffic police :
traffic police : बिहार में पिछले कुछ दिनों से यातायात को लेकर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए परिवहन विभाग ने महत्पूर्ण फैसला लिया गया है। अब ट्रैफिक पुलिस भी गाड़ियों के पेपर की जांच कर सकेंगे। इससे अब लोगों को घर से निकलने से पहले लोगों को काफी सतर्क होना होगा।
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को वाहनों के सभी तरह के दस्तावेज के साथ इनके परमिट की जांच का अधिकार मिल गया है। अब बगैर वैध कागजात के गाड़ियों का परिचालन मुश्किल होगा। ट्रैफिक पुलिस की जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। खासतौर से परमिट की जांच का अधिकारी मिलने का सबसे ज्यादा फायदा शहरों में चलने वाले यात्रियों को ढोने वाले वाहन ऑटो और हाईवे पर यात्रियों को ढोने वाले बस समेत अन्य बड़े वाहनों की जांच कर समुचित कार्रवाई करने में होगा।
मालूम हो कि पहले ट्रैफिक पुलिस के पास यह अधिकार नही था। ऐसे में गाड़ी मालिक और ड्राइवर इसका गलत फायदा उठाते थे और फेल परमिट पर गाड़ी चलाने से नहीं डरते थे। राज्य सरकार के स्तर से ट्रैफिक पुलिस को यह विशेष अधिकार सौंपने से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। अब से पहले तक सिर्फ परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास वाहनों की परमिट समेत अन्य कागजात जांचने का अधिकार था। बिना परमिट वाले वाहनों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी एमवीआई (मोटर यान निरीक्षक) समेत अन्य पदाधिकारियों के पास ही हुआ करता था।
गौरतलब हो कि, परमिट की जांच करने पर वाहन और चालकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। इससे पहले सिर्फ परिवहन विभाग के पास कार्रवाई करने का अधिकार था। ऐसे में अब यातायात पुलिस को विशेष अधिकार सौंपने से संबंधित आदेश जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, यहां के सभी मार्गों पर 20 से 22 हजार ऑटो के पास ही परमिट है।