1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Jan 2025 10:51:50 AM IST
45 दिन का मेगा ब्लॉक - फ़ोटो google
Train News: रेल यात्रियों को सुखद यात्रा की अनुभूति कराने के लिए रेलवे लगातार प्रयत्नशील है। बिहार के स्टेशनों पर लगातार यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के गया जंक्शन पर 4 और 5 नंबर प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए 21 जनवरी से 6 मार्च तक 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लगाया गया है।
इस मेगा ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। पटना और किऊल की ओर जाने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। इनमें शामिल हैं: 53213/14 गया-पटना-गया पैसेंजर, 63289/90 गया-डेहरी-गया पैसेंजर, 53616/16 गया- जमालपुर-गया पैसेंजर, 53636 गया-किऊल पैसेंजर, 53627 किऊल-गया पैसेंजर, 53634 गया-किऊल पैसेंजर, 53635 किऊल-गया पैसेंजर, 53631/32 गया-झाझा-गया पैसेंजर, 63242/63245 गया-पटना-गया मेमू पैसेंजर।
कुछ ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। जिसमें पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी (13243/44): यह ट्रेन अब आरा और सासाराम होते हुए चलेगी। पटना-हैदराबाद स्पेशल (03253/07255/56): यह ट्रेन झाझा और किऊल के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस (14223/24): यह ट्रेन पटना से आरा होकर चलेगी। गया-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस (22409/10): यह ट्रेन अब गया के बजाय दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से चलेगी। एकात्मता एक्सप्रेस (14259/60/61): यह ट्रेन भी डीडीयू जंक्शन से ही चलेगी।