ब्रेकिंग न्यूज़

Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी

Vande Bharat Sleeper Train बिहार में दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत और चार नमो भारत ट्रेन

Vande Bharat Sleeper Train रेलवे पैसेंजर ट्रेन की तर्ज पर नमो भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरु कर दी है. इसमें गर्मी और ठंड में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Feb 2025 08:02:20 AM IST

Vande Bharat Sleeper Train

Vande Bharat Sleeper Train - फ़ोटो

Vande Bharat Sleeper Train बिहार में देश की पहली स्लीपर वंदेभार चलेगा. इसके साथ ही  लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी यात्रा के समय अब गर्मी और ठंड से राहत मिलने वाली है.बिहार में रेलवे  पैसेंजर ट्रेन की तर्ज पर नमो भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरु कर दी है. इसमें गर्मी और ठंड में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगा. दरअसल, यह ट्रेन एसी होगा. जिसमें दोनों तरह की सुविधा होगी. रेलवे के सऊत्रों का कहना है कि पहले फेज में बिहार को चार नमो भारत ट्रेनें मिलने की संभावना है. ये ट्रेनें कम दूरी वाले शहरों में चलेंगी. इससे डेली अपडाउनर्स को सीधे सुविधा मिलेगी. इस बात की जानकारी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए दी. 


2025-26 रेल बजट में बिहार को क्या मिला? इस सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि  हर वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधा मिली है. नमो ट्रेन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में चलने वाली नमो भारत ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच होंगे. पूरी 50 नमो भारत ट्रेन का रैक तैयार किया जा रहा है. ये ट्रेनें अन्य राज्यों में भी चलाई जाएंगी. बिहार में रेलवे बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण पर सरकार का पूरा जोर है.


बिहार के इन स्टेशनों का होगा रीडेवलपमेंट

गया 296 करोड़, मुजफ्फरपुर 442 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सीतामढ़ी 272 करोड़ और दरभंगा के लिए 340 करोड़ से बिहार के रेलवे स्टेशनों से रीडेवलपमेंट होगा. इसके लिए रेल बजट में नया फंड जारी किया गया है. इसके साथ ही अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 98 स्टेशनों का विकास किया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में 5,346 किलोमीटर की नई लाईन/दोहरीकरण/ब्रॉड गेज परिवर्तन के 57 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इन परियोजनाओं की लागत 86,458 करोड़ है. साथ ही 3164 करोड़ की लागत से बिहार में 98 अमृत भारत स्टेशनों का डेवलपमेंट का काम भी चल रहा है. इस तरह से रेलवे की ओर से बिहार में लगभग 90 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है.


बिहार में चलेगा पहला वंदे भारत  स्लीपर

वंदे भारत  स्लीपर भी सबसे पहले बिहार से ही शुरू किया जाएगा. बिहार में फिलहाल 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. जो कि प्रदेश की 15 जिलों से गुजरती हैं. दरभंगा से एक अमृत भारत एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है. पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा सकती है.