1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 10:28:28 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली-पटना रूट पर जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ठहराव आरा जंक्शन पर भी होगा। यह फैसला भोजपुर जिले सहित दक्षिण-पश्चिम बिहार के लोगों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा, क्योंकि इससे पटना और दिल्ली के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। फिलहाल इस रूट पर चल रही चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस में भी आरा का ठहराव है और बुकिंग अच्छी चल रही है, जिसके आधार पर स्लीपर वर्जन में भी स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है। रेलवे इस ट्रेन की तैयारी में जुटा है, और नए साल की शुरुआत में इसका संचालन शुरू होने की संभावना है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की पहली ऐसी हाई-स्पीड नाइट ट्रेन होगी, जो राजधानी एक्सप्रेस को टक्कर देगी। इसमें कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम लगा है, जो दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लगाता है। सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो-वीडियो इंफॉर्मेशन सिस्टम और सील्ड गैंगवे होंगे, ताकि धूल बाहर रहे। ऑटोमेटिक प्लग डोर ट्रेन चलते समय 10 सेकंड पहले बंद हो जाते हैं, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी। ये सुविधाएं यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाएंगी।
ट्रेन का इंटीरियर लग्जरी होटल जैसा होगा, जिसमें आरामदायक बर्थ, पर्सनल रीडिंग लाइट्स और हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। 16 कोच वाली यह ट्रेन 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे दिल्ली-पटना का सफर 11-12 घंटे में पूरा हो जाएगा। रेलवे पटना-मुंबई रूट पर भी ऐसी ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है, जिसमें आरा का ठहराव शामिल होगा। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों को समय की बचत के साथ प्रीमियम अनुभव मिलेगा।
यह ट्रेन बिहार के रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ट्रायल रन जल्द शुरू होने वाले हैं और नियमित संचालन से त्योहारों या व्यस्त सीजन में भी यात्रा आसान हो जाएगी। यात्रियों को सलाह है कि आधिकारिक अपडेट के लिए रेलवे की वेबसाइट चेक करते रहें।