1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 07:18:18 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है। आय से अधिक संपत्ति के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने 2009 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक माधव ठाकुर के पटना स्थित कार्यालय और बेगूसराय स्थित आवास में छापेमारी की। इस दौरान 25 लाख से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ, जो उनकी ज्ञात आय से करीब 47 प्रतिशत अधिक है।
निगरानी की टीम ने 12 बैंक खाता, जमीन का 6 डीड, विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनी में निवेश के कागजात बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। विजिलेंस की छापेमारी और अनुसंधान अभी भी जारी है। निगरानी थाना काण्ड सं0-100/25, दिनांक 26.11.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त-श्री माधव ठाकुर, पिता- स्व० देवनन्दन ठाकुर, सा०- रघुनाथपुर, थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगूसराय, 2009 सत्र के पुलिस अवर निरीक्षक, सम्प्रति पुलिस निरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग), बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के विरूद्ध लगभग 25,22,145/- (पचीस लाख बाईस हजार एक सौ पैतालिस) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड पुरानी जॉच के आधार पर दर्ज किया गया है, जो उनकी कुल ज्ञात आय से करीब 47% अधिक है।
अनुसंधान के क्रम में माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के दो तलाशी दल द्वारा आज दिनांक-28.11.2025 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त श्री माधव ठाकुर के रघुनाथपुर, थाना-साहेबपुर, कमाल, जिला- बेगूसराय स्थित आवास एवं इनके पटना स्थित कार्यालय / आवास की तलाशी की जा रही है। तलाशी के क्रम में अभियुक्त श्री माधव ठाकुर के ठिकानों से कोई उल्लेखनीय सम्पति प्राप्त नहीं हुआ है। 12 बैंक खाता, जमीन का 06 डीड और विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनी में निवेश के कागजात मिले हैं। प्राप्त कागजातों का विश्लेषण किया जा रहा है। तलाशी एवं अनुसंधान कार्य जारी है।
