ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट BIHAR NEWS : अब 23 भाषाओं में मिलेगी FIR की कॉपी , मैथिली, संथाली और नेपाली भी शामिल; NCRB का नया आदेश

कौन था याकूब मेमन? जिसके नाम से धमकी भरे ईमेल ने पटना में मचाया हड़कंप

पटना के गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में एक धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया है। इस ईमेल में 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन का नाम इस्तेमाल किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Feb 2025 10:12:26 AM IST

Yakub Memon

Yakub Memon - फ़ोटो Yakub Memon

पटना के गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया है। इस ईमेल में 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन का नाम इस्तेमाल किया गया है। ईमेल में होटल में 2 किलो TNT विस्फोटक होने का दावा किया गया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।


कौन था याकूब मेमन?

याकूब मेमन 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का दोषी था। इस घटना में एक के बाद एक 12 बम धमाकों ने पूरे मुंबई को दहला दिया था। याकूब को इन धमाकों की साजिश के लिए पैसे जुटाने का दोषी पाया गया था। 1994 में काठमांडू एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार किया गया था। 27 जुलाई 2007 को टाडा कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई। याकूब मेमन एक शिक्षित व्यक्ति था और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। जेल में रहते हुए उसने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। 30 जुलाई 2015 को नागपुर जेल में उसे फांसी दी गई थी।


पटना में धमकी भरे मेल का मामला

होटल पनाश के ईमेल पर आए इस धमकी भरे मेल ने सभी को चौंका दिया। मेल में लिखा गया था कि होटल में 2 किलो TNT विस्फोटक रखा गया है और तुरंत सभी मेहमानों व कर्मचारियों को बाहर निकालने की चेतावनी दी गई थी। मेल में एक आतंकी संगठन का भी जिक्र किया गया, जिसके स्लीपर सेल द्वारा विस्फोटक प्लांट करने की बात कही गई। होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने बताया कि इस मेल ने होटल की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस को सूचना देने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई।


गांधी मैदान थाने के थानेदार ने बताया कि होटल प्रबंधन की शिकायत पर जालसाजी, भ्रामक जानकारी देने और IT एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटल की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। फिलहाल होटल से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल किसी शरारती तत्व का काम है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है।


TNT एक खतरनाक विस्फोटक होता है, जिसका इस्तेमाल उद्योगों, खनन और तेल-गैस निकालने में किया जाता है। पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है और सभी संभावनाओं की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि याकूब मेमन को 2015 में ही फांसी दी जा चुकी है। इसके बावजूद उसका नाम इस धमकी भरे मेल में क्यों इस्तेमाल किया गया, यह जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मेल भेजने वाला कौन है और उसका उद्देश्य क्या था।