1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Sep 2025 05:52:41 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Swachhata Pakhwada 2025: पूर्णिया में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनमनखी नगर परिषद परिसर में सभापति संजना देवी के नेतृत्व में एक सामूहिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान में सभी पार्षद, जीविका दीदी एवं नगर परिषद के कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता संकल्प के साथ हुई, जिसमें सभी ने शपथ ली कि वे पृथ्वी और उसके प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करेंगे, आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे।
इस अवसर पर सभापति संजना देवी ने स्वयं वृक्षारोपण किया और लोगों से अपील की कि वे बनमनखी को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आसपास कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं ताकि वातावरण स्वच्छ और हरित बना रहे।
कार्यक्रम में सिटी मैनेजर वैभव आनंद, उपसभापति प्रमिला देवी, समाजसेवी नरेश यादव एवं मनोहर गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बिट्टू कुमार, पूर्णिया