1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Aug 2025 10:47:02 AM IST
Bihar Chunav - फ़ोटो REPORTER
Bihar Chunav : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अहले सुबह जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के निजी आवास पर पहुंचे। जहां बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच लगभग 10 मिनट तक की बातचीत हुई है। इन दोनों के बीच आगामी चुनाव और कई अन्य मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई है। इस बात की जानकारी फिउलहाल निकल कर सामने आ रही है।
सीएम नीतीश का अचानक से ललन सिंह के घर जाना अब सियासी चर्चा का विषय है। उनका ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ जब बीते कल ही पीएम मोदी का बिहार दौरा हुआ है। इस दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई है। ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ललन सिंह से नीतीश कुमार की हुई यह मुलाकात बिहार में चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाने को लेकर ही हुई है,ऐसा कहा जा रहा है।
बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी चुनावी शंखनाद के कर चुके हैं। उन्होंने मधुबनी, गया और बेगूसराय में लगातार चुनावी सभा की है। इसके बाद क्या माहौल तैयार हुआ इसी को लेकर सीएम नीतीश और ललन सिंह के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है।