Bihar Police: सब्जी दुकान में गोलियों का गोदाम ! तरह-तरह के हथियार के 440 राउंड जिंदा कारतूस...जर्मन मेड पिस्टल और भी बहुत कुछ मिला

STF ने पूर्णिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हथियार तस्कर कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया है। सब्जी दुकान से AK-47 का पार्ट, जर्मन ब्रेटा पिस्तौल और 440 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी पर बिहार के कई जिलों में गंभीर केस दर्ज हैं।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 14 Jul 2025 11:38:17 AM IST

बिहार एसटीएफ, हथियार तस्कर गिरफ्तारी, पूर्णिया हथियार बरामदगी, अवैध हथियार बिहार, कुणाल कुमार गिरफ्तारी, सब्जी दुकान से हथियार, बिहार पुलिस ऑपरेशन

- फ़ोटो SELF

Bihar Police: बिहार एसटीएफ ने कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध अग्नियास्त्र बरामद किया गया है. एसटीएफ की टीम ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से कुख्यात हथियार तस्कर कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी जिले के हाट थाना क्षेत्र से की गई है.

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि हथियार तस्कर की निशानदेही पर सब्जी वाले दुकान से भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किया गया है.कुल 440 राउंड कारतूस बरामद की गई है. जर्मनी निर्मित ब्रेटा पिस्तौल समेत एके-47 का रोटेटिंग बोल्ट मिला है. बता दें कि हथियार तस्कर कुणाल पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इसके खिलाफ पूर्णिया, मुंगेर और पटना के कई थाने में पांच मामले दर्ज हैं.

सब्जी की दुकान में से चला 'गोलियों का गोदाम'