ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

परबत्ता के जेडीयू विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, संजीव कुमार समेत 3 को EOU ने भेजा नोटिस

विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, फजले हक अंसारी और मोनु कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इससे पहले पूर्व विधायक बीमा भारती से चार घंटे पूछताछ हो चुकी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Jul 2025 07:58:22 PM IST

Bihar

ईओयू ने पूछताछ के लिए बुलाया - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, नरकटियागंज के फजले हक अंसारी और मनेर के मोनु कुमार को आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दफ्तर में बुलाया है। विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में इन सबकों को ईओयू ने बुलाया है। ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के विधायक डॉ.संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है। 


विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में अब आर्थिक अपराध इकाई बड़ी कार्रवाई के मूड में है। आर्थिक अपराध इकाई ने एक विधायक के साथ-साथ तीन और लोगों को नोटिस जारी कर बुलाया है। इस मामले में पहली बार किसी विधायक को नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले पूर्व विधायक बीमा भारती को नोटिस जारी किया गया था। उन्हें जब दूसरी बार नोटिस जारी किया गया तब वो ईओयू के दफ्तर पहुंची जहां चार घंटे तक ईओयू के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त करने का मामला सामने आया था। इसी मामले की जांच में ईओयू लगी हुई और पूछताछ कर रही है। ईओयू ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि वादी सुधांशु शेखर माननीय विधायक 31, हरलाखी विधान सभा क्षेत्र, मधुबनी द्वारा प्रतिवेदित कोतवाली (पटना) थाना कांड संख्या-101/24, दिनांक 11.02.2024 अन्तर्गत धारा-342/365/343/346/34 / 120 (बी) भा०द०वि० का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के द्वारा ग्रहण कर किया जा रहा है। यह कांड विश्वासमत में सरकार के विरुद्ध सपोर्ट करने एवं प्रलोभन देने से संबंधित है। 


अनुसंधान के कम में प्राप्त तथ्यों के आलोक में माननीय पूर्व विधायक / मंत्री श्रीमती बीमा भारती, पति-अवधेश कुमार मंडल, ग्राम भिट्ठा, पोस्ट-डुमरा, थाना- भवानीपुर, जिला पूर्णिया को इस कांड में साक्ष्य संग्रहण के उद्देश्य से बयान अंकित करने एवं पूछताछ हेतु निर्गत नोटिस के आलोक में आज दिनांक 30.07.2025 को आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में उपस्थित हुई। आर्थिक अपराध इकाई के पदाधिकारियों की विशेष टीम के द्वारा श्रीमती बीमा भारती से 4 घंटों तक पूछ-ताछ किया गया। 


अनुसंधान में आये तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार पूछ-ताछ के कम में इनके द्वारा कुछ प्रश्नों का जबाब दिया गया तथा कुछ प्रश्नों पर जबाब संतोषजनक नहीं दिया गया। इस संदर्भ में आर्थिक अपराध इकाई में अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के संदर्भ में साक्ष्य संग्रहण के उद्देश्य से बयान अंकित करने एवं पूछ-ताछ करने के लिए  डा० संजीव कुमार, माननीय विधायक, 151, परबत्ता विधानसभा क्षेत्र खगड़िया, 2. फजले हक अंसारी, नरकटियागंज, प० चम्पारण एवं 3. मोनु कुमार, मनेर पटना को आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना मे उपस्थित होने हेतु नोटिस निर्गत किया गया है।