1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 24 Jan 2025 04:55:19 PM IST
पुण्यतिथि पर कार्यक्रम - फ़ोटो reporter
PURNEA: पूर्णिया के समाजसेवी जितेंद्र यादव के पिता के तीसरे पुण्यतिथि के मौके पर जितेंद्र यादव सहित महापौर विभा कुमारी तथा पूरे परिवार ने माता स्थान एवं सिटी काली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना किया।
इस मौके पर सिटी काली मंदिर, माता स्थान, वृद्धाश्रम, पूर्णिया जंक्शन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं खाने के सामान का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। असहाय लोगों ने इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी जितेंद्र यादव को आशीर्वाद देते हुए उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जदयू नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद श्रीप्रसाद महतो, उपेन्द्र शर्मा, वार्ड पार्षद अंजनी साह, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रहीम अंसारी, पप्पू पासवान, संजय सिंह, मंटू गुप्ता, विवेका यादव, दिलीप चौधरी सहित दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद रहे।