तेजस्वी यादव पर दो वोटर ID रखने का आरोप, जदयू विधि प्रकोष्ठ ने दीघा थाने में की शिकायत

पटना के दीघा थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ दो वोटर आईडी रखने के आरोप में जदयू विधि प्रकोष्ठ ने केस दर्ज करने की मांग की है। अधिवक्ता राजीव रंजन ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Aug 2025 10:57:28 PM IST

Bihar

तेजस्वी पर कार्रवाई की मांग - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: पटना के दीघा थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए जदयू विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट राजीव रंजन ने दीघा थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी के विरुद्ध कारवाई के लिए आवेदन दिया गया है। 


आवेदन देने वाले अधिवक्ता ने बताया कि तेजस्वी यादव ने दो-दो एप इस और दो-दो वोटर आईडी कार्ड जारी किया है। वह बिहार विधानसभा के नेता पक्ष पर आसीन हैं। उन्हें या व्यवहार शोभा नहीं देता है। हम अधिवक्ताओं का कर्तव्य बनता है कि अगर समाज में नियम से अलग कोई काम हो रहा हो तो उसे मामले को प्रकाश में लाकर कानून के समझ रखकर काम करें। 


हम लोगों ने देखा थाने में जदयू विधि प्रकोष्ठ के तरफ से अपने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आनंद कुमार और पार्टी के साथियों के साथ जाकर दीघा थाने में एक आवेदन दिया है। हम लोगों ने मामले को प्रकाश में लाया है। इनका कहना है कि अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।