1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 03:17:45 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के पुर्णिया विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) द्वारा आयोजित वीवीसीपी-सैट छात्रवृत्ति परीक्षा में 1658 छात्रों की अभूतपूर्व भागीदारी दर्ज की गई, जो कि क्षेत्र के लिए एक रिकॉर्ड है। इस अवसर पर विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को करियर विकल्प, लक्ष्य निर्धारण और भविष्य की योजना बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम 20 नवंबर को जिला ऑडिटोरियम, पूर्णिया में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे सीमांचल क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
संस्थान के डायरेक्टर, श्री प्रशांत शंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सही करियर मार्गदर्शन देना और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में देश के शीर्ष करियर विशेषज्ञों में शामिल श्री विकास कुमार ने विद्यार्थियों को करियर चयन, सही स्ट्रीम चुनने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और लक्ष्य निर्धारण से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि कैसे छोटे-छोटे कदम और सुनियोजित प्रयास भविष्य में बड़ी उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
वीवीसीपी-सैट परीक्षा के परिणामों की घोषणा इस अवसर पर की गई, जिसमें योग्य और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस सूची में “सुपर ट्वेंटी-फोर” के नाम शामिल थे, जिन्होंने परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, प्रशांत शंकर ने संस्थान के छात्रों, भास्कर आर्य, राघव मिश्रा, अभय कुमार साह और अंशु भगत की आईआईटी, नीट, आईओक्यूएम और रामानुजन मैथमैटिक्स टैलेंट टेस्ट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सीधे करियर विशेषज्ञ विकास कुमार से मार्गदर्शन प्राप्त किया। छात्रों को व्यक्तिगत रूप से करियर विकल्पों, स्ट्रीम चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और समय प्रबंधन के गुर सीखने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हुआ, जो करियर और प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन के लिए अक्सर भ्रमित रहते हैं।
कार्यक्रम का समापन वीवीजीआई के सचिव, श्री राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहल सीमांचल के छात्रों के लिए वरदान साबित हुई है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं।
इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि एक ही मंच पर करियर से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराने से छात्रों की समझ, तैयारी और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। विद्यार्थियों ने इस अवसर को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अब उन्हें करियर योजना बनाने में स्पष्ट दिशा मिली है। साथ ही अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सही भविष्य की नींव रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
वीवीसीपी-सैट छात्रवृत्ति परीक्षा और करियर काउंसलिंग कार्यक्रम ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मान्यता दी, बल्कि उन्हें भविष्य की योजना बनाने, सही दिशा चुनने और सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। यह पहल पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा और करियर के क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में उभरी है।