'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 23 May 2025 11:03:53 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: 1st Bihar/jharkhand की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. 21 मई को शिक्षा विभाग में बड़े खेल का खुलासा किया गया था. इसके बाद हड़कंप मच गया है. विभाग के अधिकारी ने खेल में शामिल सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता को कड़ा पत्र लिखा है. साथ ही जवाब देने को कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाय . मामला मोतिहारी के जिला शिक्षा कार्यालय के सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा है. मोतिहारी सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) कार्यालय में पदस्थापित सहायक अभियंता ने कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक चढ़ाकर चिट्ठी लिखकर सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर हुए जीर्णोद्धार की राशि निकासी की कोशिश की थी.
खेल में शामिल सहायक अभियंता व एक अन्य से शो-कॉज
खबर के बाद पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने आरोपी सहायक अभिय़ंता से स्पष्टीकरण मांगा है. डीपीओ SSA ने सहायक अभियंता बिहार शिक्षा परियोजना हैदर अली से फर्जी लेटर जारी कर करोड़ो का भुगतान कराने की कोशिश मामले में तीन दिनों में स्पष्टीकरण की मांग किया है। डीपीओ एसएसए ने सहायक अभियंता से पूछा है कि किस परिस्थिति में बिना किसी जानकारी के जालसाजी कर कार्यालय पत्रांक का उपयोग किया गया है ? आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा रहा है । वही डीपीओ एसएसए ने उप प्रबंधक तकनीकी BSEIDC को भी पत्र लिख कर अबतक भुगतान के लिए भेजे गए सभी कागजात की मांग किया गया है। डीपीओ की कार्रवाई से मोतिहारी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पूरा खेल जानिए....
बिहार शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा) मोतिहारी के सहायक अभियंता ने 17 मई 2025 को पत्रांक सं- 2261 के माध्यम से उप प्रबंधक तकनीकी, BSEIDC को पत्र भेजा था. जिसमें लिखा गया था कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वैसे सभी असैनिक योजनाओं का भुगतान किया जाना है. इससे संबंधित क्रमांक 1 से 106 तक एजेंसी वार सूची संलग्न कर आवश्यक कार्य के लिए भेजी जा रही है. 2 करोड़ 30 लाख रू की राशि भुगतान को लेकर पत्र लिखा गया था. समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता द्वारा उप प्रबंधक तकनीकी पूर्वी चंपारण को जो पत्र भेजा गया था. उसे उसी दिन यानि 17 मई को वहां रिसीव कराया गया है. जरा इस खेल को देखिए...जिस पत्रांक (2261) से समग्र शिक्षा मोतिहारी के सहायक अभियंता ने राशि भुगतान को लेकर चिट्ठी लिखी, उस पत्रांक से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण ने एक दिन पहले यानि 16 मई को ही जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा था.
पत्रांक 2261 से डीपीओ ने 16 मई को ही लिखा था पत्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा के जिला कार्यकम प्रबंधक ने पत्रांक 2261 द्वारा 16 मई को सभी प्रधानाध्यापक,संकुल संसाधन केंद पूर्वी चंपारण को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि मशाल-2024 के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन से संबंधित बैठक में भाग लेना है.
तब क्या कहा था अधिकारी ने ?
समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 21 मई को बताय़ा था कि कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक से असैनिक योजनाओं के लिए राशि भुगतान को लेकर पत्र भेजने की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच करा रहे हैं, जो भी दोषी पाये जाएँगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.