Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Jun 2025 11:48:08 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित रक्सौल में मानव तस्करी रोधी इकाई, एसएसबी 47वीं बटालियन, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल के संयुक्त अभियान में एक बड़ी कामयाबी मिली है। अभियान के तहत एक 13 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की को भारत लाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
विफल करते हुए एक नेपाली नाबालिग लड़की को बरामद किया और एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीमा पार नेपाल से भारत आते समय संदेह के आधार पर की गई, जब टीम ने एक व्यक्ति के साथ आ रही 13 वर्षीय किशोरी को रोका और पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसकी आरोपी युवक से एक वर्ष पूर्व एक सोशल मीडिया एप 'स्टार मेकर' के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। आरोपी युवक दो बार पहले भी उससे मिलने काठमांडू गया था और तीसरी बार वह उसे भारत लाने आया था। युवक ने लड़की को दिल्ली में कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने और फिर उससे शादी करने का झांसा दिया था। किशोरी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने यह यात्रा अपने परिजनों को बिना बताए की थी।
बरामद नाबालिग लड़की का काल्पनिक नाम "मनीषा मनाली" बताया गया है, जो काठमांडू, नेपाल की रहने वाली है। वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान (काल्पनिक नाम) "शेख रिज़वान" के रूप में हुई है, जो थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार का निवासी है। मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए दोनों को हरैया थाना, रक्सौल को सौंप दिया गया, जहां आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस ऑपरेशन में मानव तस्करी रोधी इकाई से सहायक सब इंस्पेक्टर खेमराज, निर्भय कुमार, आर्यलक्ष्मी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल से आरती कुमारी और गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
बॉर्डर क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि मानव तस्करी के लिए सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का तेजी से दुरुपयोग हो रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस तरह के मामलों में बच्चों और किशोरियों को बहलाकर भारत लाया जाता है, जहां उन्हें नौकरी या शादी के नाम पर शोषण का शिकार बनाया जाता है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता, निगरानी और जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक हो गई है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम