ब्रेकिंग न्यूज़

'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन

प्रमोद हत्याकांड का खुलासा: पत्नी और प्रेमी ने रची थी साजिश, 30 हजार की सुपारी देकर शूटर से करवाया मर्डर

मोतिहारी के चिरैया में सूद कारोबारी अमोद यादव की हत्या का राज़ खुला। पुलिस जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। पत्नी सुरभिता और प्रेमी विकास ने शूटर को 30 हजार की सुपारी देकर अमोद की गोली मारकर करवाई हत्या। मृतक की पत्नी 3 आरोपी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 03:12:24 PM IST

बिहार

30 हजार में कराया मर्डर - फ़ोटो सोशल मीडिया

MOTIHARI: मोतिहारी के चिरैया में पिछले दिनों एक कारोबारी अमोद कुमार यादव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पैसे का लेनदेन करने वाले अमोद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। यह मामला लव अफेयर निकला। प्रेम-प्रसंग में हत्या की गयी थी।


सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा अमोद की पत्नी सोनी उर्फ सुरभीता का विकास कुमार नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था।   प्रेमिका के पाने के लिए विकस ने उसके पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। विकास ने अपने साथी गौतम और अमित के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अमोद की बड़े ही निर्मम तरीके से चार गोली मारकर हत्या कर दी। 


इस हत्याकांड की जांच की मांग जब की जाने लगी और पुलिस पर प्रेशर पड़ा तब इस मामले की गहनता से जांच की गयी। प्रेम-प्रसंग और पैसे के लेनदेन के एंगल से पुलिस ने जांच शुरू की। तब पता चला कि अमोद सूद पर पैसे लगाता था। वही उसकी बीवी का चक्कर विकास नाम के व्यक्ति से चल रहा था। जब इस बात की जानकारी अमोद को हुई कि उसकी पत्नी का लव अफेयर विकास के साथ चल रहा है, तब वो तनाव में रहने लगा। गुस्से में आकर उसने पत्नी के आशिक विकास को जान से मारने की धमकी दे दी। 


सुरभीता से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बीच उसका पति अमोद दीवार बनकर खड़ा था। अमोद को रास्ते से हटाने के लिए विकास ने अपने मित्र गौतम से संपर्क किया और अमोद की हत्या की सुपारी रंजन उर्फ गोलू पटेल को दे दी। विकास,गौतम और रंजन उर्फ गोलू पटेल ने मिलकर अमोद की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने हत्या में शामिल पिस्टल, कट्टा, कैश व अन्य सबूत को जुटाया। पुलिस को उसकी पत्नी पर हत्या के दिन से ही शक था। जब अमोद की पत्नी के मोबाइल का डाटा खंगाला गया तब पता चला कि अमोद की पत्नी सुरभीता का विकास कुमार के साथ अवैध संबंध है। 


इस बात की जानकारी अमोद को भी थी। वह इस बात का बराबर विरोध किया करता था। बार-बार पत्नी और विकास को धमकी देता था लेकिन उसकी धमकी का कोई असर किसी पर नहीं पड़ता था। एक दिन पत्नी  सुरभीता और उसका प्रेमी विकास ने गौतम और रंजन के साथ मिलकर प्रमोद को रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। वही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 


एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था और पुलिस के लिए एक चैलेंज के रूप में मिला था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मार्गदर्शन दिये जिसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया। विकास को सबसे पहले हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की गयी तब उसने बताया कि 30 हजार में रूपये का सुपारी शूटर को देकर हत्या कराया था। विकास ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। विकास ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने पति का लोकेशन दिया जिसके बाद उसे घेरकर गोली मारकर प्रमोद की हत्या की गयी। गिरफ्तार तीनों ने अपना-अपना जुर्म कबुला है। तीनों को जेल भेजा गया है। 


गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान 

01. सुरभिता कुमारी उर्फ सोनी, पति-अमोद कुमार सा० मोहदीपुर थाना चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण।

02. विकास कुमार उम्र 22 वर्ष पिता दिनेश यादव, सा० मासहा नरोत्तम, थाना बैरगेनिया, जिला सीतामढ़ी।

03. रंजन कुमार उर्फ गोलु पटेल उम्र 20 वर्ष पिता सुनिल पटेल, सा० कुवारी मदन, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी।