अपने नेता की हत्या पर बरसे मुकेश सहनी, कहा.. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है, गृह विभाग के बाद अब कुर्सी भी खो देंगे

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी है, यह सरकार अपराध को संरक्षण देने वाली सरकार है, नीतीश कुमार के हाथ से जैसे गृह विभाग निकल गया है अब कुर्सी भी निकल जाएगी। पुलिस वाले दारू बेचवाने में लगे हैं..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 08:27:27 PM IST

बिहार

नीतीश सरकार पर हमला - फ़ोटो REPORTER

MOTIHARI: वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के तीनकोणी गांव पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एनडीए सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।


मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि यह सरकार अपराध को संरक्षण देने वाली है। नीतीश कुमार का इकबाल बिहार में समाप्त हो चुका है, इसलिए बीजेपी ने पहले उनसे गृह विभाग छीन लिया और अब उनसे कुर्सी भी छीन लेगी।


प्रखंड अध्यक्ष की हत्या को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि राज्य में पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यही स्थिति रही तो एक समय ऐसा आएगा जब लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे और सरकार को कुर्सी छोड़कर भागना पड़ेगा।