Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के बड़े कारोबारियों में थे शुमार बिहार में गुंडों की गोलियां आग उगल रही हैं...यह गुंडाराज नहीं तो और क्या है ? गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार Bihar Crime News: नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Success Story: गोलगप्पे बेचने वाले का बेटा बना IITian, संसाधनों की कमी के बावजूद कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम Bihar Crime News: बिहार में पूर्व नक्सली की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पूर्व नक्सली की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका Bihar Crime News: सीतामढ़ी में गाली-गलौज के बाद गोलीबारी, 2 किशोर घायल Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी व्रत कल, भूलकर भी ना करें यह काम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Jul 2025 12:58:48 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह 2025 में उनका छठा बिहार दौरा होगा और 28 दिनों में दूसरी बार वे राज्य की जनता से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक टर्निंग पॉइंट के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। उन्होंने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में बिहार के लिए कई नई योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें रेलवे, सड़कों, सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं से जुड़ी घोषणाएं शामिल हो सकती हैं।
जदयू नेता संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज के तहत पहले ही 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं दी हैं, और इस बार चंपारण क्षेत्र को खास तौर पर नई योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में सभा में शामिल होने की अपील की। इस बार की सभा खास इसलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। यह दोनों नेताओं की एकजुटता का संकेत है और संभावित गठबंधन की राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है। यह कार्यक्रम 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक समीकरणों को स्पष्ट कर सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 20 जून को सीवान, 30 मई को पटना, और 24 अप्रैल को मधुबनी में जनसभाएं की थीं। मधुबनी की सभा में उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत अपने जवानों की शहादत का हिसाब लेना जानता है। वहीं पटना दौरे में उन्होंने कहा था, "बिहार से जो कहा, वो पूरा किया – तभी फिर बिहार आया।" मोदी की मोतिहारी यात्रा को लेकर प्रशासन और भाजपा-जदयू गठबंधन के नेता सुरक्षा और भागीदारी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। सभा में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिला प्रशासन द्वारा यातायात, पार्किंग, और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है।