1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 23 May 2025 02:36:19 PM IST
कंटेनर में लगी आग - फ़ोटो reporter
Bihar News: सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरीगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूतों से लदा एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग इतनी तेज़ थी कि ट्रक में लदे लाखों रुपये मूल्य के जूते जलकर राख हो गए। हालांकि, ट्रक ड्राइवर, खलासी और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने और नुकसान कम करने की भरसक कोशिश की। कई दर्जन जूतों से भरे कार्टन ग्रामीणों द्वारा ट्रक से नीचे उतार दिए गए, लेकिन अधिकांश कार्टन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, पर तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक के अगले हिस्से में भीषण आग लगी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।