1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 09:04:58 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: भानस थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली है। जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अमित सिंह (आरोपी/मृतक), उनकी पत्नी और पिता शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है। विक्रमगंज एसडीपीओ संकेत कुमार ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद कारण लग रहा है।
अमित सिंह ने पहले पत्नी को गोली मारी। फिर बीच-बचाव करने आए पिता शालिग्राम सिंह को भी गोली मार दी। इसके बाद अमित ने खुद को भी उड़ा दिया। फायरिंग के दौरान घर के अन्य सदस्य किसी तरह छिपकर अपनी जान बचा सके। लगातार गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

इसकी सूचना मिलते ही भानस थाना पुलिस और विक्रमगंज एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
रिपोर्टर: रंजन कुमार